जम्मू-कश्मीर की ओर से बढ़ रहा पश्चिमी विक्षोभ
कोहरे कम होगा, शाम के बाद बढ़ेग ठंड भागलपुर : बिहार का मौसम 23 दिसंबर के बाद बदल सकता है. लोगों को फिर से ज्यादा ठंड लगेगी. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर की ओर से बढ़ रहा है, जो 23 तक बिहार के आसपास पहुंच जायेगा. इसके बाद यह पता चलेगा कि […]
कोहरे कम होगा, शाम के बाद बढ़ेग ठंड
भागलपुर : बिहार का मौसम 23 दिसंबर के बाद बदल सकता है. लोगों को फिर से ज्यादा ठंड लगेगी. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर की ओर से बढ़ रहा है, जो 23 तक बिहार के आसपास पहुंच जायेगा. इसके बाद यह पता चलेगा कि विक्षोभ का असर राज्य पर कितना होगा. बुधवार को भागलपुर का अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री व न्यूनतम 8.0 डिग्री आर्दता 95 प्रतिशत दर्ज किया गया. गुरुवार को धूप खिलेगी और कोहरे का असर कम होगा.
कोहरे की हाइट कम रहने के कारण धूप का असर कम : बुधवार को भी धूप निकली, लेकिन कोहरे की लो हाइट पर रहने से धूप की तपिश लोगों को कम महसूस हुई. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक तीन किलोमीटर की हाइट पर कोहरा का लेयर होने से धूप अधिक देर नहीं रही. गुरुवार को भी मौसम में कुछ खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. 23 दिसंबर तक भागलपुर का मौसम ऐसा ही रहेगा. अगले 24 घंटे के लिए मौसम पूर्वानुमान के अनुसार भागलपुर का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. रात व सुबह में पछुआ हवा 3.6 किलो मीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बहेगी. पछुआ हवा के कारण कनकनी बढ़ेगी. लेकिन, धूप निकलने के बाद ठंड कम महसूस होगी.
आज भी निकलेगी धूप