आरोपित के घर की गयी कुर्की की कार्रवाई.
नवगछिया : नवगछिया थाना क्षेत्र के पकरा मवेशी हाट में एक जून को हुई लूट की घटना में आरोिपत लत्तरा के परुषोत्तम यादव उर्फ छाेटुआ व नवटोलिया का सूरज चौधरी आरोपित है. दोनों आरोपित फरार हैं. नवगछिया के एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन के नेतृत्व में गुरुवार को सूरज चौधरी के घर की कुर्की जब्ती की गयी. इस दौरान नवगछिया, भवानीपुर व बिहपुर थाना की पुलिस मौजूद थी. नवगछिया एसपी पंकज सिन्हा ने बताया कि मवेशी हाट लूटकांड के बाद से वह फरार चल रहा था. इस कांड में छोटुआ भी फरार है. एसडीपीओ ने बताया कि सूरज चौधरी का अपराधिक इतिहास रहा है.
उसके खिलाफ नवगछिया, खरीक, बिहपुर, भवानीपुर के अलावा कटिहार व खगड़िया थाना में हत्या, लूट, अपहरण के मामले दर्ज हैं. इसके अलावा खगड़िया के परवत्ता थाना क्षेत्र के किराना दुकानदार के अपहरण में भी भी इसकी संलिप्तता है. मौके पर नवगछिया थानाध्यक्ष संजय कुमार सुधांशु, बिहपुर थानाध्यक्ष राजेश शरण, भवानीपुर थानाध्यक्ष सुदिन राम व पुलिस जवान थे.
एक जून को हुई थी लूट की वारदात
कई थाने में दर्ज हैं सूरज के खिलाफ मामले