10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

सफलता. अपराध की बना रहे थे योजना गिरफ्तार अपराधी व बरामद हथियारों के साथ नवगछिया एसपी. परवत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत विक्रमशिला सेतु पथ पर जगतपुर यात्री शेड के सामने बजरंगबली मंदिर के पीछे सड़क के पश्चिमी छोर पर गुरुवार को पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. नवगछिया : गिरफ्तार अपराधी […]

सफलता. अपराध की बना रहे थे योजना

गिरफ्तार अपराधी व बरामद हथियारों के साथ नवगछिया एसपी.
परवत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत विक्रमशिला सेतु पथ पर जगतपुर यात्री शेड के सामने बजरंगबली मंदिर के पीछे सड़क के पश्चिमी छोर पर गुरुवार को पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया.
नवगछिया : गिरफ्तार अपराधी मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षेत्र के घोषाय गांव के वीरेंद्र यादव व केलाबाड़ी गांव के मुकेश यादव हैं. इनके पास से चार देसी राइफल, सात गोलियां, एक हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल (बीआर 43 एफ 6893) ओर 9600 रुपये नकद, दो मोबाइल बरामद हुए हैं. मौके से इनके दो साथी भाग निकलने में सफल रहे. दोनों की पहचान कर ली गयी है. वे परवत्ता थाना के ही जगतपुर निवासी दिलीप यादव व कृच्च यादव हैं.
साइकिल मिस्त्री हत्याकांड में भी हैं आरोपित : जानकारी के अनुसार गिरफ्तार व भागे अपराधी पिछले दिनों गरैया निवासी साइकिल मिस्त्री संजय साह की हुई हत्या में भी आरोपित हैं. फरार दोनों अपराधियों की नकली नोट व हथियार तस्करी मामले में भी भूमिका होने की बात कही जा रही है. वहीं गिरफ्तार दोनों अपराधी मधेपुरा में एक अपहरण कांड के आरोपित हैं.
गोपनीय तरीके से की छापेमारी
पुलिस ने छापेमारी बेहद गोपनीय तरीके से की. पुलिस के अनुसार विक्रमशिला सेतु पथ पर और जगतपुर गांव में किसी बड़े अपराध को अंजाम देने के लिए उक्त स्थल पर अपराधी जुटे थे. इसकी सूचना पुलिस को मिली, तो नवगछिया एसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष एके आजाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी के लिए भेजा गया. स्थानीय अपराधी आसपास की भौगोलिक स्थिति से अवगत थे, इसलिए वे आसानी से पुलिस से नजरें बचा कर भाग गये, लेकिन चौसा के दोनों अपराधिधयों को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया.
गांव में एक व्यक्ति देता था संरक्षण : बात सामने आ रही है कि गिरफ्तार दोनों अपराधियों को संरक्षण गांव का ही एक अपराधिक प्रवृति का व्यक्ति दे रहा था. पुलिस उस व्यक्ति के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है. नवगछिया के वरीय पुलिस पदाधिकारी गिरफ्तार दोनों अपराधियों से पूछताछ कर रहे हैं. पुिलस ने परवत्ता थाना में चार अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
अपराध
परवत्ता थाना अंतर्गत विक्रमशिला सेतु पथ पर जगतपुर के पास पुिलस ने की छापेमारी
दो स्थानीय शातिर अपराधी फरार
कई जिले के थानों में इनके खिलाफ दर्ज हैं मामले
फरार की भी कर ली गयी है पहचान
कहते हैं एसपी
नवगछिया के एसपी पंकज सिन्हा ने प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि दोनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगालने के लिए मधेपुरा जिला पुलिस को सूचना दी गयी है. इनका आपराधिक रिकॉर्ड नवगछिया पुलिस जिला के विभिन्न थानों में भी खोजा जा रहा है. एसपी ने कहा कि दोनों के पास मिले मोबाइल का सीडीआर निकाला जा रहा है
जिससे यह पता चलेगा कि मधेपुरा के इन अपराधियों को नवगछिया पुलिस जिले में कौन संरक्षण देता है. अगर किसी का नाम सामने आता है तो उसे छोड़ा नहीं जायेगा. प्रेस वार्ता में नवगछिया के एसपी के अलावा एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन, थानाध्यक्ष एके आजाद व अन्य पुलिस पदाधिकारी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें