मीनू, अनिता व पार्वती का रहा जलवा
भागलपुर : राजकीय बालिका इंटर विद्यालय में प्रथम एकलव्य जिला अंतर बालिका एथलेटिक्स मीट का गुरुवार को आयोजन किया गया. पहले दिन चक्का फेंक, 800 मीटर दौड़ आदि स्पर्द्धा हुई. जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. मौके पर वरीय उपसमाहर्ता दीपू कुमार आदि उपस्थित थे.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, […]
भागलपुर : राजकीय बालिका इंटर विद्यालय में प्रथम एकलव्य जिला अंतर बालिका एथलेटिक्स मीट का गुरुवार को आयोजन किया गया. पहले दिन चक्का फेंक, 800 मीटर दौड़ आदि स्पर्द्धा हुई. जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. मौके पर वरीय उपसमाहर्ता दीपू कुमार आदि उपस्थित थे.
आगत अतिथियों का स्वागत जिला खेल पदाधिकारी शमीम अंसारी ने किया. कार्यक्रम का आगाज स्कूली छात्रा लीली कुमारी व मौसम कुमारी ने गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. प्रतियोगिता में जिले के लगभग 30 विद्यालय के पांच सौ छात्राओं ने भाग लिया है. इस दौरान जिलाधिकारी ने स्कूल में एकलव्य केंद्र का उद्घाटन व केंद्र का निरीक्षण किया.
मौके पर डॉ सुभाष झा, नसर आलम, रंजीत कुमार, पवन कुमार सिन्हा, एमए परवेज, अकरम अली, मनोज कुमार, अंजन कुमार, मानस कुमार, जितेंद्र मणि संदेश, राधिका रमण आदि उपस्थित थे. राजीव लोचन ने मंच संचालन किया.
डीएम ने एकलव्य प्रतियोगिता का उद्घाटन किया
स्पर्द्धा के नतीजे
अंडर- 14 वर्ग : चक्का फेंक : संतोषणी हेंब्रम प्रथम, पुष्पम कुमारी द्वितीय व शीला किस्कु तृतीय.
600 मीटर दौड़ : अनिता सोरेन प्रथम, कुसुम सोरेन द्वितीय व स्नेहा कुमारी तृतीय.
अंडर- 17 वर्ग : चक्का फेंक : मीनू सोरेन प्रथम, आशा हेंब्रम द्वितीय व सोनाली मिश्रा तृतीय.
800 मीटर दौड़ – पार्वती सोरेन प्रथम, मोनिका मुर्मू द्वितीय व करीना कुमारी तृतीय.
प्रतियोिगता का उद्घाटन करते डीएम आदेश तितरमारे.