सबौर और लोदीपुर में आज नहीं रहेगी बिजली
भागलपुर : मेंटेनेंस के लिए शुक्रवार को सबौर ग्रामीण और लोदीपुर फीडर की िबजली बंद रहेगी. यह दोनों फीडर सबौर विद्युत उपकेंद्र के हैं. सबौर ग्रामीण सुबह 10 से दोपहर एक व लोदीपुर दोपहर दो से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी. गुरुवार को आधा दर्जन फीडर विक्रमशिला, मिरजानहाट, हबीबपुर, कजरैली, पटल बाबू व आकाशवाणी […]
भागलपुर : मेंटेनेंस के लिए शुक्रवार को सबौर ग्रामीण और लोदीपुर फीडर की िबजली बंद रहेगी. यह दोनों फीडर सबौर विद्युत उपकेंद्र के हैं. सबौर ग्रामीण सुबह 10 से दोपहर एक व लोदीपुर दोपहर दो से शाम पांच बजे तक बंद रहेगी. गुरुवार को आधा दर्जन फीडर विक्रमशिला, मिरजानहाट, हबीबपुर, कजरैली, पटल बाबू व आकाशवाणी की बिजली पांच घंटे बंद रही.