कजरैली थाना क्षेत्र के गोड्डी बादरपुर
Advertisement
फंदे से लटका मिला महिला का शव, हत्या का आरोप
कजरैली थाना क्षेत्र के गोड्डी बादरपुर की घटना मृतका ममता के पिता ने दामाद शंकर सिंह पर लगाया आरोप शंकर व ममता बच्चों के साथ रहते थे दिल्ली में भागलपुर : कजरैली थाना क्षेत्र के गोड्डी बादरपुर में चार बच्चों की मां ममता देवी का शव संदेहास्पद स्थिति में उसके घर के बरामदे पर बांस […]
की घटना
मृतका ममता के पिता ने दामाद शंकर सिंह पर लगाया आरोप
शंकर व ममता बच्चों के साथ रहते थे दिल्ली में
भागलपुर : कजरैली थाना क्षेत्र के गोड्डी बादरपुर में चार बच्चों की मां ममता देवी का शव संदेहास्पद स्थिति में उसके घर के बरामदे पर बांस में लगे फंदे से लटका हुआ मिला. ममता के परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप उसके ही पति शंकर सिंह पर लगाया है. ममता के पिता प्रदीप मंडल ने कहा कि बुधवार की देर रात उसे मार कर घर के बरामदे पर बांस में लटका कर उसकी हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गयी है. उसका कहना है कि पहले उसकी बेटी का गला दबा
फंदे से लटका…
कर मार दिया गया और बाद में उसे फंदे से लटका दिया गया है. ममता के शव का गुरुवार को पोस्टमार्टम करा उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.
देवरानी ने कॉल कर कहा, शंकर ने मार दिया ममता को : ममता के पिता प्रदीप मंडल ने बताया कि गुरुवार की सुबह ममता की देवरानी ने उसे कॉल कर कहा कि ममता को उसके पति शंकर ने मार दिया. वहां जाने पर देवरानी ने बताया कि सुबह जगने पर उसने देखा कि ममता का शव उसकी ऊंचाई से थोड़े ही ज्यादा ऊंचाई पर स्थित बरामदे में बांस से लटका हुआ था. यह देख कर वह चिल्लाने लगी. उसके बाद शंकर कमरे से बाहर आया और उसे चिल्लाने से मना करते हुए कहा कि ऐसा होते रहता है. ऐसा कहने के बाद वह वहां से निकल गया. शंकर और ममता का बड़ा बेटा 12 वर्षीय अंकुश ने भी बताया कि मां की मौत का हल्ला होने के बाद उसके पापा वहां से भाग निकले.
11 दिसंबर को दिल्ली से लौटी थी
ममता और शंकर अपने बच्चों के साथ दिल्ली में रहते थे. ममता के पिता ने बताया कि वे सभी 11 दिसंबर को यहां लौट कर आये हैं. ममता की रिश्ते में भतीजी की शादी थी. शादी में शामिल होने के लिए वह 13 दिसंबर को मधुसूदनपुर के कंझिया स्थित अपने मायके गयी थी. वहां से वह बुधवार को अपने ससुराल लौट कर गयी. ससुराल जाने पर पति शंकर से उसका झगड़ा होने की बात सामने आ रही है.
यह बात भी सामने आ रही
ममता और उसके पति शंकर के बीच तनाव होने का कारण भी पता चल रहा है. ममता देवी के पिता प्रदीप मंडल की बाइपास में जमीन थी. उसने अपनी जमीन लगभग पांच लाख में बेची थी. ममता का पति शंकर उसे पिता से अपने हिस्से के पैसे मांगने को कह रहा था पर ममता देवी ने पैसे मांगने से इनकार कर दिया. उसके बाद से ही दोनों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया.
कजरैली में शव के पास िवलाप करते परिजन.
अभाविप नेता प्रदीप गुप्ता की हत्या में व्यवसायी बंधु दोषी करार
िबल्ला के साथ रंगदारी मांगनेवाला मो िटंकू उर्फ िटकली िगरफ्तार
बेलगाम ट्रक : रात के नौ बजते ही शहर की सड़कों पर दौड़ने लगती है मौत
केंद्र तैयार कर रहा प्रस्ताव पार्किंग स्पेस होगा, तभी नयी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement