नगर निगम कार्यालय होने लगा स्मार्ट
भागलपुर: नगर निगम कार्यालय को स्मार्ट करने की तैयारी शुरू हो गयी है. इसके तहत ड्रेनेज के लिए नाला निर्माण, आवेदकों को बारिश से बचने के लिए शेड, पार्षदों के बैठने व अन्य सभा-बैठक के लिए स्मार्ट हॉल बनाये जा रहे हैं. योजना शाखा की मानें तो नगर निगम कार्यालय के मरम्मत के लिए लगभग […]
भागलपुर: नगर निगम कार्यालय को स्मार्ट करने की तैयारी शुरू हो गयी है. इसके तहत ड्रेनेज के लिए नाला निर्माण, आवेदकों को बारिश से बचने के लिए शेड, पार्षदों के बैठने व अन्य सभा-बैठक के लिए स्मार्ट हॉल बनाये जा रहे हैं. योजना शाखा की मानें तो नगर निगम कार्यालय के मरम्मत के लिए लगभग 12 लाख का खर्च आयेगा. नगर निगम कार्यालय की व्यवस्था को दुरुस्त करने के क्रम में पानी निकासी के लिए नाला का निर्माण हो चुका है.
इसके बाद सार्वजनिक व पार्षदों की बैठक के लिए स्मार्ट मीटिंग हॉल का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है. योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल बताते हैं कि नाला निर्माण व मीटिंग हॉल के जीर्णोद्धार कराने में लगभग छह लाख खर्च आ रहे हैं, जबकि आवेदकों को धूप व बारिश से बचाने के लिए बन रहे शेड में 1.58 लाख रुपये खर्च आयेंगे. अब तक शेड का ढांचा तैयार हो चुका है, केवल उस पर छत देना बांकी है.
मीटिंग हॉल में होगी हर आधुनिक सुविधा : उन्होंने बताया कि मीटिंग हॉल को आधुनिक बनाने के लिए एक राउंड टेबल एवं उसके चारों ओर 60 करसी की व्यवस्था की जायेगी. इसके अलावा एसी, पंखा एवं प्रोजेक्टर लगाये जायेंगे. आधुनिक सुविधा की व्यवस्था करने में भी अलग से चार लाख रुपये का खर्च आयेगा.