13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपर एक्सप्रेस में लोडेड पिस्टल के साथ एक पकड़ाया

भागलपुर: परबत्ता पुलिस को चकमा देकर भागनेवालों में जगतपुर का योगेश यादव गुरुवार की रात सुपर एक्सप्रेस में पकड़ा गया. हालांकि उसका एक साथी मौके पर से निकले में सफल रहा. जीआरपी पुलिस ने योगेश के पास से एक पिस्टल और छह गोलियाें के साथ 2,120 रुपये बरामद किया है. बरामदगी में इनसास, पिस्टल, थ्री […]

भागलपुर: परबत्ता पुलिस को चकमा देकर भागनेवालों में जगतपुर का योगेश यादव गुरुवार की रात सुपर एक्सप्रेस में पकड़ा गया. हालांकि उसका एक साथी मौके पर से निकले में सफल रहा. जीआरपी पुलिस ने योगेश के पास से एक पिस्टल और छह गोलियाें के साथ 2,120 रुपये बरामद किया है. बरामदगी में इनसास, पिस्टल, थ्री नट आदि की गोलियां है. पूछताछ में योगेश ने जीआरपी और परबत्ता पुलिस को अपना अापराधिक इतिहास बताया है.
साथ ही कई नामों का भी खुलासा किया है, जिससे पुलिस चौकन्नी हो गयी है. वह कहां, किस घटना को अंजाम देने जा रहा था और उनके पास हथियार कहां से आया, इसके पीछे कौन-कौन संलिप्त है, उसने इसका भी खुलासा किया है. पूछताछ में योगेश ने जीआरपी और परबत्ता पुलिस को बताया है कि उसे एक मुखिया से एक आदमी की हत्या करने के लिए पांच लाख की सुपारी मिली थी और इसके लिए थियार भी उपलब्ध कराया गया था. घटना को अंजाम देने के बाद उसे 50 गोली मिलनी थी.

उसने पहले कब और किसकी हत्या की थी, इस बारे में भी बताया है. जीआरपी प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि योगेश को आर्म्स एक्ट में कोर्ट में पेश किया गया. परबत्ता पुलिस उसे रिमांड पर लेगी. बता दें कि गुरुवार को परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत विक्रमशिला सेतु पथ पर जगतपुर यात्री शेड के सामने बजरंगबली मंदिर के पीछे पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. दो अपराधी भागने में सफल रहे थे. भागनेवाला परबत्ता थाना के ही जगतपुर निवासी योगेश यादव ऊर्फ कृच्च यादव एवं दिलीप यादव है. योगेश यादव ऊर्फ कृच्च यादव को जीआरपी ने पकड़ लिया है.

ट्रेन में पी रहा था गांजा, यात्रियाें ने एस्कॉट पार्टी को बुलाया
जीआरपी के अनुसार परबत्ता में पुलिस को चकमा देकर फरार होने के बाद योगेश सीधे स्टेशन पहुंचा. उसकी मदद के लिए विभाष वहां आया. दोनों ने सनवारी के लिए टिकट कटाया और सुपर एक्सप्रेस में महिला बोगी में सवार हुए. ट्रेन जब घोघा पहुंची, तो योगेश गंजा पीने की तैयारी करने लगा. इस पर यात्रियों ने आपत्ति जतायी. यात्रियों और योगेश के बीच कहासुनी होने लगी. यात्रियों ने एस्कॉर्ट पार्टी को बुला लिया. तलाशी में पिस्टल निकला और वे पकड़े गये. मौके पर विभाष निकलने में सफल रहा. कोलकाता की एस्कॉर्ट पार्टी ने कहलगांव जीआरपी की मदद ली. ट्रेन जब साहेबगंज पहुंची, तो एस्कॉर्ट पार्टी का जवान रुक गया और साहेबगंज जीआरपी की मदद से योगेश को शुक्रवार सुबह भागलपुर लेकर आया. घटना क्रम गुरुवार रात की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें