जून तक बाइपास पूरा कर हैंड ओवर करने का दावा, शहर में नहीं दिखेंगे भारी वाहन

भागलपुर: शहर के अंदर छह माह बाद भारी वाहन नहीं दिखेंगे. शहर की सड़कों पर यातायात के दबाव को देखते हुए बाइपास का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है. निर्माण एजेंसी ने मई-जून तक बाइपास बना कर हैंड ओवर करने का दावा किया है. बाइपास जब बन जायेगा, तो भारी वाहनों का परिचालन जीरोमाइल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2016 8:17 AM

भागलपुर: शहर के अंदर छह माह बाद भारी वाहन नहीं दिखेंगे. शहर की सड़कों पर यातायात के दबाव को देखते हुए बाइपास का निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है. निर्माण एजेंसी ने मई-जून तक बाइपास बना कर हैंड ओवर करने का दावा किया है. बाइपास जब बन जायेगा, तो भारी वाहनों का परिचालन जीरोमाइल से दोगच्छी होकर होगा.

बाइपास का रोड लगभग तैयार, पुल-पुलिया भी 70 फीसदी तक पूरा : बाइपास निर्माण एजेंसी के अनुसार रोड का निर्माण लगभग
तैयार है. 16.73 किमी लंबी बाइपास के लिए लगभग नौ किमी में ही रोड बननी है, जिसमें पांच से छह किमी बन कर तैयार है. शेष तीन से चार किमी में काम चल रहा है. यह जल्द ही बन जायेगा. बाकी के लगभग आठ किमी सड़क सुपर स्ट्रक्चर के तहत बनायी जायेगी. सुपर स्ट्रक्चर का काम भी 70 फीसदी तक पूरा हो गया है. केवल गार्डर रखना है और इस पर रोड का निर्माण होना है. बाइपास का निर्माण जीरोमलाइल से दोगच्छी के बीच हो रहा है. यानी, बाइपास और शहर के बीच के अनेकों गांव पूरी तरह से शहर में बदल जायेंगे.
नहीं मिल रही मिट्टी
फिलहाल बाइपास के लिए मिट्टी नहीं मिल रही है. जितनी मिट्टी मिल रही है, उससे रोड निर्माण बड़ी मुश्किल से हो रहा है. फ्लाइओवर और रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण के बाद ऊंचाई को पाटने के लिए भारी मात्रा में मिट्टी की जरूरत है. यानी, निर्माण एजेंसी को पहुंच पथ के लिए मिट्टी चाहिए. निर्माण एजेंसी का दावा है कि अगर पर्याप्त मिट्टी मिली, तो जून से पहले भी बाइपास निर्माण पूरा हो सकता है.
बाइपास निर्माण का काम तेजी से हो रहा है. रोड का निर्माण पांच-छह किमी में पूरा हो चुका है. तीन-चार किमी में सड़क जल्द ही बन जायेगी. सुपर स्ट्रक्चर का काम भी 70-80 फीसदी पूरा हो चुका है. केवल गार्डर रखना है और रोड बनाना है. मई-जून में बाइपास बना कर तैयार करने का टारगेट है.
राकेश कुमार श्रीवास्तव, पीआरओ, जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट
प्राइवेट लिमिटेड

Next Article

Exit mobile version