भागलपुर स्टेशन चौक से हटेगा ‘कोप भवन’
भागलपुर: भागलपुर स्टेशन चौक से ‘कोप भवन’ हटेगा. यहां धरना प्रदर्शन, जुलूस आदि का आयोजन नहीं हो पायेगा. स्मार्ट सिटी में यह व्यवस्था की जायेगी. इसका निर्णय बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने लिया है. स्मार्ट सिटी परियोजना के अध्यक्ष सह भागलपुर के कमिश्नर अजय कुमार चौधरी ने यह निर्देश दिया है कि स्टेशन चौक परिसर पर […]
भागलपुर: भागलपुर स्टेशन चौक से ‘कोप भवन’ हटेगा. यहां धरना प्रदर्शन, जुलूस आदि का आयोजन नहीं हो पायेगा. स्मार्ट सिटी में यह व्यवस्था की जायेगी. इसका निर्णय बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने लिया है. स्मार्ट सिटी परियोजना के अध्यक्ष सह भागलपुर के कमिश्नर अजय कुमार चौधरी ने यह निर्देश दिया है कि स्टेशन चौक परिसर पर धरना नहीं होना चाहिए. इसके लिए इस क्षेत्र में धारा 144 घोषित की जाये. स्मार्ट सिटी में इस स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे ताकि वहां के सभी कार्यकलापों की निगरानी की जा सके.
इसलिए लिया गया निर्णय : 17 दिसंबर काे स्मार्ट सिटी से संबंधित बैठक में भागलपुर रेलवे स्टेशन के सामने की सड़क को व्यवस्थित करने पर विचार किया गया था. इसमें यह बात हुई कि वहां का मामला न्यायालय में लंबित है. इस कारण तत्काल कोई कार्रवाई करने में दिक्कत है. इस पर आयुक्त ने निर्देश दिया कि सड़क पर कोई कार्रवाई नहीं की जाये. लेकिन वहां के दृश्य को सुव्यवस्थित तो किया ही जा सकता है. इसी दौरान धरना होने और बेतरतीब तरीके से वाहनों को लगाने के कारण काफी कठिनाई होती है.
रेलवे स्टेशन पर वाइ फाइ सुविधा शीघ्र
रेलवे के पदाधिकारी ने स्मार्ट सिटी के बोर्ड को बताया है कि स्टेशन परिसर को आइटी सुविधा से लैस किया जायेगा. इसे लेकर वाइ-फाइ की सुविधा शीघ्र शुरू की जायेगी. सीसीटीवी कैमरे पहले से लगे हुए हैं.
मायागंज में बनेगा ऑटो स्टैंड
जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल की जमीन पर ऑटो स्टैंड बनाया जायेगा. अस्पताल अधीक्षक ने इस पर सहमति दी है. ज्ञात हो कि जेएलएनएमसीएच गेट के सामने अघोषित ऑटो स्टैंड है. इसके कारण एंबुलेंस परिचालन में दिक्कत आती है. जगदीशपुर अंचलाधिकारी निरंजन कुमार अब तक 20-25 बार ऑटो चालकों को वहां ऑटो लगाने से मना कर चुके हैं.