मुंगेर का कुख्यात अपराधी भागलपुर में हथियार के साथ गिरफ्तार
भागलपुर/सबौर. मुंगेर के कुख्यात अपराधी को हथियार के साथ शनिवार को भागलपुर में पकड़े जाने की सूचना है. गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी कर उस अपराधी को उसके अन्य तीन साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. अपराधी को उसके साथियों के साथ थाने में रखा गया है. उससे पूछताछ जारी है. भागलपुर […]
भागलपुर/सबौर. मुंगेर के कुख्यात अपराधी को हथियार के साथ शनिवार को भागलपुर में पकड़े जाने की सूचना है. गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी कर उस अपराधी को उसके अन्य तीन साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. अपराधी को उसके साथियों के साथ थाने में रखा गया है. उससे पूछताछ जारी है. भागलपुर में किस घटना को अंजाम देने की कोशिश में था और उसके अन्य साथी कहां हैं इसको लेकर उससे शनिवार की देर रात तक पूछताछ होती रही. हालांकि उस अपराधी के पकड़े जाने को लेकर पुलिस ने चुप्पी साध रखी है. उस अपराधी को भागलपुर पुलिस पहले भी जेल भेज चुकी है. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. भागलपुर और मुंगेर के अपराधियों का कनेक्शन तलाशा जा रहा है.