21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धरती पर आये प्रभु यीशु, छायी खुशियां

मैरी क्रिसमस .देर रात मेला जैसा रहा माहौल, मसीही समाज ने की विशेष प्रार्थना जिले के विभिन्न स्थानों पर शनिवार को मध्य रात्रि में धूमधाम से प्रभु यीशु के धरती पर आने पर मसीही समाज के लोगों में खुशियां छा गयी. खुशी में मसीही समाज के लोग झूम उठे और माता मरियम के सामने प्रार्थना […]

मैरी क्रिसमस .देर रात मेला जैसा रहा माहौल, मसीही समाज ने की विशेष प्रार्थना

जिले के विभिन्न स्थानों पर शनिवार को मध्य रात्रि में धूमधाम से प्रभु यीशु के धरती पर आने पर मसीही समाज के लोगों में खुशियां छा गयी. खुशी में मसीही समाज के लोग झूम उठे और माता मरियम के सामने प्रार्थना की. रविवार को क्रिसमस डे पर उत्सव मनायेंगे.
प्रार्थना व क्रिसमस डे की धूम आज
मोमबत्ती जला अमन शांति की कामना की
भागलपुर : िक्रसमस को लेकर शनिवार की रात शहर के चर्चों में भीड़ उमड़ी. शहर के दोनों चर्च घंटाघर स्थित क्राइस्ट चर्च व कचहरी चौक स्थित संत बेनेडिक्ट चर्च में भव्य सजावट की गयी थी, तो साहेबगंज स्थित कटरी ड्रेल चर्च में क्रिश्चियन श्रद्धालु के अलावा अन्य लोगों की भीड़ उमड़ी. चरनी में माता मरियम की गोद में प्रभु यीशु को लिये हुई प्रतिमा भव्य रूप से सजायी गयी थी. रात्रि में एक्समस ट्री में टुन्नी बल्व की सजावट देखते ही बन रही थी. श्रद्धालु मोमबत्ती जलाकर अमन व शांति की कामना कर रहे थे. चारों तरफ रात्रि में भी मेला जैसा नजारा रहा.
मानव समाज के मुक्तिदाता हैं प्रभु यीशु : क्राइस्ट चर्च में पादरी एस टोपो की अगुवाई में रात्रि 11:30 बजे यीशु मसीह की मध्य रात्रि आराधना हुई. आराधना के बाद प्रभु यीशु के संदेश को सुनाया. संदेश में कहा कि आज के दिन ही ईसा मसीह का जन्म मध्य रात्रि में हुआ था. मदर मरियम से जन्म हुआ. वह कुंवारी थी और उनको सपना आया और वह गर्भवती हो गयी और एक बालक काे जन्म देती है. उनका नाम यीशु रखा गया है. जब वह मानव समाज के मसीहा बने, तो वहीं ईसा मसीह कहलाये हैं. इनका जन्म यरूसलेम के एक गोशाला में हुआ था. इसके दूसरे दिन हर वर्ष क्रिसमस डे के रूप में मनाया जाता हैं.
उनका नाम इमानविल था, जिसका अर्थ होता है परमेश्वर हमारे साथ. चाहे हम घोर अंधेरे में पड़े रहते हों या समस्याओं से घिरे रहते हो. वह हमारे मुक्तिदाता के रूप में हैं. घंटाघर स्थित क्राइस्ट चर्च के कोषाध्यक्ष जेके झा ने बताया कि सुबह नौ बजे विशेष प्रार्थना सभा होगी. इस दौरान विशप पीपी मरांडी प्रभु यीशु का संदेश सुनायेंगे व सभी लोगों ने क्रिसमस की मुबारक बाद देंगे. एक दूसरे से मिलेंगे और केक व पकवान खिलायेंगे.
मोमबत्ती जला कर किया प्रेयर: संत बेनेडिक्ट चर्च में फादर थोमस एनएम के संचालन में मसीही समाज के लोगों ने माता मरियम के सामने मोमबत्ती जला कर प्रेयर किया. यहां पर भी रविवार को क्रिसमस डे मनाया जायेगा. सेंट जेबियर्स चर्च, नरगा की ओर से शाम कैरोल भ्रमण दल निकला. बड़ी संख्या में इसाई युवक-युवतियां नाचते-झूमते मसीही गीत गाया. वह प्रभु यीशु के आने की खुशी मना रहे थे. रात 11:30 में विशेष प्रार्थना सभा हुई. जैसे ही प्रभु यीशु का जन्म हुआ तो पूरे मिशन क्षेत्र में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी. घरों में लोगों ने क्रिसमस ट्री और छोटी चरनी बना कर सजाया था.
सजावट देखते ही बन रही है. इसी तरह साहेबगंज गिरिजा घर में भी विशेष प्रार्थना सभा हुई. संत बेनेडिक्ट चर्च के कार्यालय अधिकारी शांतनु स्टीवेन रोजेरियो ने बताया कि 25 दिसंबर को सजे-धजे चर्च में उत्सव मनाया जायेगा. केक काट कर जन्म दिन मनाया जायेगा.
धूमधाम से मना क्रिसमस: हेड स्टार्ट किड्स प्ले एवं डांस स्कूल, शिवपुरी कॉलोनी इशाकचक में शनिवार को धूमधाम से क्रिसमस मनाया गया. बच्चे सांता क्लॉज व परी के वेश में स्कूल आये थे. प्रधानाचार्या प्रीति मिश्रा ने बच्चों में उपहार बांटे. निदेशक श्याम प्रकाश मिश्रा ने प्रभु यीशु की जीवनी पर प्रकाश डाला और क्रिसमस की बधाई दी.
क्रिसमस डे मनाया जायेगा आज
इंजीनियरिंग कॉलेज में क्रिसमस डे पर रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. इसकी सारी तैयारी कर ली गयी है. कॉलेज के प्राचार्य प्रो निर्मल कुमार ने बताया कि ईसा मसीह ने लोगाें को भाईचारा व प्रेम का संदेश दिया है.
कचहरी चौक व घंटा घर िस्थत चर्च में प्रार्थना सभा को संबाधित करते फादर व कचहरी चौक स्थित चौक पर उपस्थित श्रद्धालु व सजायी गयी चरनी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें