पहाड़ देखने गये बच्चों पर टूटा दुखों का पहाड़
भागलपुर : मुख्यमंत्री परिभ्रमण यात्रा पर पहाड़ देखने गए सैकड़ों स्कूली विद्यार्थियों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. मंदार हिल देख कर लौट रहे बच्चों ने पहाड़ तो एक घंटे में ही नाप लिया, लेकिन अलीगंज से भागलपुर तक तीन किमी की राह वह तीन घंटे में भी तय नहीं कर पाये. जाम में फंसे […]
भागलपुर : मुख्यमंत्री परिभ्रमण यात्रा पर पहाड़ देखने गए सैकड़ों स्कूली विद्यार्थियों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. मंदार हिल देख कर लौट रहे बच्चों ने पहाड़ तो एक घंटे में ही नाप लिया, लेकिन अलीगंज से भागलपुर तक तीन किमी की राह वह तीन घंटे में भी तय नहीं कर पाये. जाम में फंसे होने के कारण उत्क्रमित मध्य विद्यालय पकड़िया व मध्य विद्यालय मड़वा के सैकड़ों बच्चों की तबीयत
पहाड़ देखने गये…
बिगड़ गयी. उत्क्रमित मध्य विद्यालय पकड़िया के चालीस बच्चे दस्त से बेहाल दिखे. आंखों में नींद और चेहरे पर थकान के बीच बच्चों की बिगड़ रही सेहत से शिक्षक भी परेशान नजर आये.
भूख-प्यास से बेबस दिखे लोग
अलीगंज से पिस्ता तक शनिवार शाम लगे जाम से कोहराम मच गया. शाम छह बजे से लगे जाम में पांच हजार से अधिक वाहन फंस गये. ट्रकों की लंबी कतार के बीच दायें-बांये फंसे बस, कार, आॅटो में बैठे लोग भूख-प्यास से बेबस दिखे. तीन घंटे से लोग जाम खुलने का इंतजार कर रहे थे. मधेपुरा के उदाकिशनगंज स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय पकड़िया के हेडमास्टर मो मुर्तजा अली व शिक्षक संतोष कुमार ने बताया कि शाम छह बजे से जाम में फंसे हैं. मुख्यमंत्री परिभ्रमण यात्रा के तहत मंदार हिल देख कर वह बच्चों के साथ 4 बजे बांका से रवाना हुए, लेकिन अलीगंज के पास जाम में फंस गये. स्कूल बस में सवार सभी बच्चे 7वीं व 8वीं के हैं. जाम के कारण बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. 40 बच्चों को दस्त शुरू हो गयी.
अंकित, नीतिश कुमार, नेहा, अनुलता, नूतन, अभिलाषा, स्वीटी ने बताया कि बार-बार दस्त आने से वे परेशान हैं. पहाड़ चढ़ने में थकान के बाद अब जाम के कारण वह तीन घंटों से बस में बैठे-बैठे थक चुकी हैं. इसलिए उनकी सेहत बिगड़ी है. बस में स्कूली बच्चों के अलावा तीन शिक्षक व तीन शिक्षिका भी सवार थे. मध्य विद्यालय मड़वा बिहपुर के बच्चे भी जाम से तंग दिखे. बस में सवार 65 विद्यार्थियों (36 लड़की, 29 लड़के) में भी कई ने सेहत बिगड़ने की शिकायत की. हेडमास्टर मसलेहउद्दीन ने कहा कि भागलपुर स्मार्ट सिटी में शुमार हो चुका है, लेकिन ट्रैफिक सिस्टम लाचार ही दिख रहा है.
उदयपुर से आये पर्यटक भी हुए बेहाल, प्रशासन को कोसा
चंपापुर दिगंबर मंदिर के दर्शन करने के लिये उदयपुर (राजस्थान) से आये पर्यटक भी जाम से बेहाल दिखे. राजेश ने कहा कि तीन घंटे से जाम में फंसे हैं. पहली बार भागलपुर घूमने के लिये आये हैं, लेकिन अनुभन कड़वा है. उनके साथ आये बच्चे जश, निवेद, मौर्य की हालत खराब है. अफसोस यह कि ट्रैफिक पुलिस दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है. जनता को इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए प्रशासन को पहल करनी चाहिए.
अक्सर लगता है जाम, ट्रकों के कारण चरमरा जाती है ट्रैफिक व्यवस्था
अलीगंज से पिस्ता तक अक्सर जाम लगने की लोगों ने शिकायत की. आसपास के इलाके के लोग तो ऑटो छोड़ पैदल ही अपने घरों की ओर रुख कर लिये. लोगों ने बताया कि सुबह होते ही सड़क किनारे ट्रक खड़ी हो जाती है. नौ बजे रात को नो एंट्री खुलने तक ट्रैफिक व्यवस्था अक्सर चरमरा जाती है.
03 किमी अलीगंज से पिस्ता तक जाम से मचा कोहराम
5000 से अधिक वाहन शाम छह बजे से जाम में फंसे
40 बच्चे (मधेपुरा के उमवि पकड़िया के) दस्त से हुए बेहाल
03 घंटों से बस में बंद रहे मवि मड़वा, बिहपुर के65 बच्चे भी दिखे व्याकुल