प्रशासन को पता नहीं, सज गया डिजनीलैंड

भागलपुर : लाजपत पार्क में डिजनीलैंड बिना अनुमति के शुरू कर दिया गया. डिजनीलैंड प्रबंधन को नगर निगम प्रशासन ने मेला शुरू करने की अनुमति नहीं दी है. बावजूद इसके सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल को आमंत्रित कर मेला प्रबंधन ने रविवार को उद्घाटन भी करा लिया. इस बात की सूचना नगर निगम प्रशासन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2016 5:46 AM

भागलपुर : लाजपत पार्क में डिजनीलैंड बिना अनुमति के शुरू कर दिया गया. डिजनीलैंड प्रबंधन को नगर निगम प्रशासन ने मेला शुरू करने की अनुमति नहीं दी है. बावजूद इसके सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल को आमंत्रित कर मेला प्रबंधन ने रविवार को उद्घाटन भी करा लिया. इस बात की सूचना नगर निगम प्रशासन को

प्रशासन को पता…
मिल चुकी है और मेला प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय भी लिया जा चुका है.
जिला प्रशासन सूत्रों के अनुसार एक सितंबर से 18 अक्तूबर तक नगर निगम ने लाजपत पार्क में मेले की अनुमति दी थी, लेकिन मुहर्रम व दुर्गापूजा के चलते जिला प्रशासन ने बाद में इस पर रोक लगा दी. इसके बाद नगर निगम ने भी यह कह कर अनुमति देने से इनकार कर दिया कि दी गयी अनुमति की समयावधि समाप्त हो चुकी है. लिहाजा 24 घंटे के अंदर लाजपत पार्क को खाली कर दें.
लाजपत पार्क : सांसद ने किया मेले का उद्घाटन À नगर निगम ने कहा : नहीं दी गयी है अनुमति
बोला मेला प्रबंधन : डिजनीलैंड के प्रोप्राइटर शंकर पासवान व मो सलीम ने बताया कि मुहर्रम व दुर्गापूजा के बाद जिला प्रशासन ने अनुमति दे दी थी, लेकिन बाद में नगर निगम ने यह कह कर अनुमति देने से इनकार कर दिया कि निर्धारित समयावधि समाप्त हो चुकी है.
बोले मेला प्रबंधन…
कोई चारा न देखते हुए हाइकोर्ट में एक रिट याचिका दायर की. कोर्ट ने स्टे लगा दिया. इसी कारण मेला शुरू कर दिया गया है. यह ऑर्डर सोमवार को मुहैया करा दिया जायेगा.
बोले सांसद : सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने कहा कि मैं जनप्रतिनिधि हूं. जनता बुलायेगी, तो मैं जाऊंगा. आमंत्रण मिलने के बाद मेला का उद्घाटन किया हूं. मेला प्रबंधन को अनुमति मिली है या नहीं, इस बात से मुझे कोई लेना-देना नहीं है.
बोले नगर आयुक्त : नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि डिजनीलैंड मेले को लाजपत पार्क में शुरू करने की अनुमति न मैंने और न ही डीएम की तरफ से दी गयी है. सोमवार को डिजनीलैंड मेला प्रबंधन को पत्र भेज कर लाजपत पार्क खाली करने का निर्देश दिया जायेगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर मेला प्रबंधन के पास किसी भी तरह का आदेश प्राप्त है, तो उसे पहले प्रशासन को दिखा कर मेले की अनुमति लेनी चाहिए थी. लेकिन, ऐसा नहीं किया गया.

Next Article

Exit mobile version