शहर में कई जगह चला एक नोट, एक वोट कार्यक्रम

भागलपुर: जिला भर में भाजपा कार्यकर्ता एक नोट के बदले एक वोट कार्यक्रम के तहत जनता व वरीय नेताओं के बीच अपनी पकड़ मजबूत बनाने में जुटे हैं. बुधवार को वार्ड 16 में प्रदेश युवा मोरचा के उपाध्यक्ष सरफराज हुसैन, जिलाध्यक्ष नभय चौधरी, सांसद प्रवक्ता डॉ मृणाल शेखर व डिप्टी मेयर प्रीति शेखर के नेतृत्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2014 9:59 AM

भागलपुर: जिला भर में भाजपा कार्यकर्ता एक नोट के बदले एक वोट कार्यक्रम के तहत जनता व वरीय नेताओं के बीच अपनी पकड़ मजबूत बनाने में जुटे हैं. बुधवार को वार्ड 16 में प्रदेश युवा मोरचा के उपाध्यक्ष सरफराज हुसैन, जिलाध्यक्ष नभय चौधरी, सांसद प्रवक्ता डॉ मृणाल शेखर व डिप्टी मेयर प्रीति शेखर के नेतृत्व में लोगों से एक नोट एक वोट देने की मांग की गयी.

श्रीमती शेखर ने बताया कि विश्वविद्यालय रोड स्थित रिकाबगंज, बंडाल टोला के लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गयी. श्री हुसैन ने बताया कि युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. जिलाध्यक्ष श्री चौधरी व सांसद प्रवक्ता ने बताया कि आम लोग भ्रष्टाचार एवं महंगाई से ऊब चुके हैं एवं वे परिवर्तन चाहते हैं.

इस मौके पर महानगर अध्यक्ष विजय साह, प्रदेश मंत्री बिंदु मिश्र, प्रमोद प्रभात, रुबी दास, अश्विनी जोशी मोंटी, आलोक कुमार बंटू, कुमार शांतनु, राजकिशोर गुप्ता, अवधेश मंडल, दीपन महतो, सुरेश महतो, सुबोध मंडल, अप्पू चौरसिया शामिल थे. इधर वार्ड 18 में प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुबोध सिंह, राधा रानी सिंह, पुष्पा प्रसाद, मंजुला मिश्र, सौरभ मिश्र, सोहन झा, नरेश चोपड़ा, गिरीश चंद्र चौधरी, ब्रहदेव मंडल, अरुण भगत, पूनम भगत, शंकर चौधरी, धर्मेद्र भगत शामिल थे. वार्ड 24 एवं 26 में भाजयुमो जिलाध्यक्ष सोमनाथ शर्मा के नेतृत्व में कार्यक्रम का संचालन किया गया. इस मौके पर मिथिलेश कुमार, ओम शंकर सिंह, पंकज, राजीव सिंह, राजेंद्र, पन्ना मिश्र सहित अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version