भागलपुर: मारवाड़ी युवा मंच की ओर से होली उत्सव पर 54 वर्षो से कराये जा रहे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन मित्र बसंत गोष्ठी का भव्य आयोजन भी इस बार 15 मार्च को कराया जायेगा.
इसमें देश भर के विभिन्न विधा के नामचीन कवि शिरकत करेंगे और अपनी रचना प्रस्तुत करेंगे. यह आयोजन पूर्व की तरह मारवाड़ी पाठशाला परिसर में ही होगा.
उक्त जानकारी आयोजन के स्वागताध्यक्ष सह मंच के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगदीश चंद्र मिश्र पप्पू ने दी. श्री मिश्र ने बताया कि भागलपुर की साहित्यिक व सांस्कृतिक परंपरा का निर्वहन इस आयोजन के जरिये किया जा रहा है. इसका उद्देश्य है कि होली के अवसर पर सभी जात-धर्म व वर्ग के लोग एक छत के नीचे उपस्थित होकर होली उत्सव मनायें. उन्होंने बताया कि जनकवि गोपाल सिंह नेपाली व कविवर रमेश चंद्र मिश्र अंगार ने 1961 में इस कार्यक्रम की नींव डाली थी.
कवि सम्मेलन की तैयारी को लेकर मंच के अध्यक्ष नवीन लाठ, सचिव ब्रजेश अग्रवाल, प्रह्वाद चिरानिया, आलोक बजाज मोंटी, शिव कुमार केजरीवाल, कोषाध्यक्ष राकेश साह, अश्विनी जोशी मोंटी, निगम खेमका आदि लगे हुए हैं.