ट्रेन ठहराव, महिला अस्पताल में प्रसव सुविधा की आस में बीता साल

सुलतानगंज : सुलतानगंज में नहीं हुआ चार जोड़ी ट्रेन का ठहराव. बीत गया साल 2016. लोगों को आस थी कि वर्ष 2016 में नहीं रूकने वाली ट्रेन का ठहराव जरूर मिलेगा. देवघर से सुलतानगंज जाने वाली ट्रेन की सीटी बजेगी. न तो ट्रेन का ठहराव मिल पाया और न ही बाबाधाम जाने के लिए ट्रेन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2016 4:38 AM

सुलतानगंज : सुलतानगंज में नहीं हुआ चार जोड़ी ट्रेन का ठहराव. बीत गया साल 2016. लोगों को आस थी कि वर्ष 2016 में नहीं रूकने वाली ट्रेन का ठहराव जरूर मिलेगा. देवघर से सुलतानगंज जाने वाली ट्रेन की सीटी बजेगी. न तो ट्रेन का ठहराव मिल पाया और न ही बाबाधाम जाने के लिए ट्रेन की सुविधा मिली. साल के शुरुआत में लोगों को काफी कुछ बदलाव की आस जगी थी. सुलतानगंज-देवघर रेल लाइन वाया अमरपुर, बांका तक जमीन अधिग्रहण नहीं होने से रेल लाइन बिछाने का कार्य प्रभावित हो रहा है. सुलतानगंज में प्लेटफॉर्म निर्माण का कार्य बंद कर दिया गया है.

कंपनी के प्रतिनियुक्त कर्मी ने बताया कि जमीन नहीं मिलने से प्लेटफॉर्म संख्या छह का कार्य अधूरा है. सुलतानगंज में एकलौते महिला अस्पताल में लंबे दिनों से बंद पड़े प्रसव सुविधा भी बहाल नहीं हो पायी. दूर-दूर से गरीब व लाचार महिला को प्रसव के लिए आज भी मोटी रकम खर्च करने की मजबूरी बनी है. अधूरा पड़ा मुक्तिधाम भी सुलतानगंज में पूरा नहीं हो पाया. उपलब्धि की बात करे तो वर्ष 2016 में घोरघट पुल निर्माण में बाधा बन रही जमीन को अधिग्रहण किया गया. सीओ के पहल पर जमीन अधिग्रहण हो गया. एमएलसी मनोज यादव ने अजगैवीनाथ मंदिर पर हाइमास्ट लाइट जल्द लगाने की घोषणा की. लोग नये साल से लोग काफी उम्मीद लगाये हैं.

Next Article

Exit mobile version