राजद का महाधरना कल, सफलता के लिए बैठक

सुलतानगंज : युवा राजद की बैठक खादी भंडार प्रांगण में सोमवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता युवा राजद अध्यक्ष नटबिहारी मंडल ने की. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के निर्देश पर नोटबंदी से आम जनता को हो रही परेशानी को लेकर जिला राजद के नेतृत्व में 28 दिसंबर को समाहरणालय में महाधरना के सफलता के तैयारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2016 4:39 AM

सुलतानगंज : युवा राजद की बैठक खादी भंडार प्रांगण में सोमवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता युवा राजद अध्यक्ष नटबिहारी मंडल ने की. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के निर्देश पर नोटबंदी से आम जनता को हो रही परेशानी को लेकर जिला राजद के नेतृत्व में 28 दिसंबर को समाहरणालय में महाधरना के सफलता के तैयारी के लिए विचार-विमर्श किया गया.

किसानों का कृषि कर्ज माफ करने, लोगों का काम छूटा है उन्हें 50-50 हजार रुपये मुआवजा, नोटबंदी से जिन लोगों की मौत हुई, सभी परिवारों को एक-एक करोड़ का मुआवजा, प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की राजद ने मांग की. बैठक का संचालन प्रखंड राजद अध्यक्ष मो मेराज ने किया. बैठक में जिला राजद अध्यक्ष डॉ तिरूपति नाथ यादव, मो मेराज चांद, कमरूजमा अंसारी, मो उस्मान, रामावतार मंडल, अरविंद कुमार यादव, साधु यादव, मो मंजूर,बेबी देवी, मो यासिन खां, मो हाफिज, शिवशंकर यादव, शिशिर कुमार सिंह, दिलीप कुमार गुप्ता, सचिन मनोहर, बासुकी यादव आदि काफी संख्या में राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version