नोटबंदी के विरोध में राजद ने कसी कमर
राजद की विधानसभा स्तरीय बैठक, भागलपुर में धरना 28 को बिहपुर : नोटबंदी के खिलाफ राजद का बिहपुर विधानसभास्तरीय बैठक सोमवार को डाकबंगला में हुई. बैठक को युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को आम लोगों की चिंता नहीं है. अमीरों की […]
राजद की विधानसभा स्तरीय बैठक, भागलपुर में धरना 28 को
बिहपुर : नोटबंदी के खिलाफ राजद का बिहपुर विधानसभास्तरीय बैठक सोमवार को डाकबंगला में हुई. बैठक को युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद शैलेश कुमार उर्फ़ बुलो मंडल ने संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को आम लोगों की चिंता नहीं है. अमीरों की वह चिंता करते हैं. उन्होंने दो करोड़ नौजवानों को रोज़गार देने की बात कही थी और नोटबंदी कर 22 करोड़ लोगो को बेरोजगार बना दिया. नोट बंदी से किसानों का बुरा हाल है. चाय, पान, किराना दुकान में मंदी छायी है.
नोट बंदी को लेकर केंद्र सरकार फ्लॉप साबित हो गयी तब कैशलेस की बात करने लगी. सांसद ने कहा कि नोट बंदी के खिलाफ 28 दिसंबर को जिला मुख्यालय भागलपुर में आयोजित महाधरना को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में लोग भाग ले. युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि नोटबंदी के साइड इफेक्ट से आम अवाम तबाह और परेशान है. बैठक को पूर्व मंत्री विद्यासागर निषाद,केदार शर्मा, मो अंसार, नंदु यादव, महमूद, कलीम खां, मणिलाल पासवान आदि नेताओं ने संबोधित किया. बैठक की अध्यक्षता मो मोइन राइन व संचालन खरीक प्रखंड अध्यक्ष दल्लू यादव किया.
बिहपुर में राजद की बैठक में सांसद व अन्य.