शुभ होगा नया वर्ष, रहेगा सूर्य का प्रभाव
2017 में बदलेगी ग्रहों की दशा, लाभकारी रहेगा नववर्ष ज्योतिष गणना के अनुसार ग्रहों की दशा मूलरूप से सूर्य, चंद्र, मंगल, बुध व शुक्र ग्रह ही राशि में परिवर्तन करते हैं. शनि, वृहस्पति, राहु-केतु अपना स्थान परिवर्तन नहीं करते, लेकिन नये वर्ष में ग्रहों की स्थिति कुछ अलग ही होने जा रही है. ज्योतिष गणना […]
2017 में बदलेगी ग्रहों की दशा, लाभकारी रहेगा नववर्ष
ज्योतिष गणना के अनुसार ग्रहों की दशा
मूलरूप से सूर्य, चंद्र, मंगल, बुध व शुक्र ग्रह ही राशि में परिवर्तन करते हैं. शनि, वृहस्पति, राहु-केतु अपना स्थान परिवर्तन नहीं करते, लेकिन नये वर्ष में ग्रहों की स्थिति कुछ अलग ही होने जा रही है. ज्योतिष गणना के अनुसार शनि ढाई वर्ष में, वृहस्पति 13 महीने में और राहु-केतु 18 महीने में राशि बदलते हैं. 21वीं शताब्दी में यह पहली बार होगा, जब नवग्रह अपनी राशि एक ही वर्ष में बदलेंगे. वृहस्पति 12 सितंबर को कन्या राशि से तुला राशि में प्रवेश करेंगे. शनि देव 25 अक्तूबर को वृश्चिक से धनु राशि में जायेंगे, वहीं राहु 17 अगस्त को सिंह राशि से कर्क एवं केतु कुंभ से मकर राशि में प्रवेश करेंगे.
भागलपुर : नये वर्ष की शुरुआत रविवार से हो रही है. ऐसे में पूरे वर्ष सूर्यदेव का प्रभाव रहेगा. पहले महीन में पांच रविवार पड़ेंगे. नया वर्ष इसलिए भी खास है कि नवग्रह अपना स्थान अर्थात् राशि को बदल कर दूसरी राशि में प्रवेश करेंगे.
ज्योतिषाचार्य डॉ सदानंद झा बताते हैं कि एक जनवरी 2017 का प्रवेश रविवार को श्रवणा नक्षत्र, मकर राशि और धनु लग्न में हो रहा है. इस दिन गणेश चौथ व्रत है. सिद्धियोग है, इसलिए वर्ष का आरंभ शुभ रहेगा. धन-धान्य, प्रगति-उन्नति, के साथ-साथ सोने-चांदी, पीतल समेत धातु की वस्तु में तेजी आयेगी. नववर्ष में सभी नौ ग्रह बदलेंगे अपना स्थान : ज्योतिषाचार्यों की मानें तो वर्ष 2017 में सभी नौ ग्रह अपना स्थान परिवर्तित करेंगे. नया वर्ष रविवार से आरंभ होगा. पहले महीने में जनवरी में पांच रविवार पड़ रहे हैं. नये वर्ष में अनेक त्योहार भी रविवार को ही पड़ रहे हैं.
पहले दिन बारिश की संभावना, भागलपुर का होगा विकास
डॉ झा बताते हैं कि एक जनवरी को मकर राशि में चंद्रमा है. शुक्र, मंगल व केतु कुंभ राशि में अवस्थित है. इसके चलते बारिश की संभावना बन सकती है. ठंड भी बढ़ने की संभावना है. भागलपुर का चतुर्दिक विकास होगा. इसमें स्मार्ट सिटी का काम तेजी से आगे बढ़ेगा. लोगों के बीच सामंजस्य बनेगा.