ठंड में कमी, पारा पहुंचा 27 डिग्री पर
भागलपुर : 27.0 डिग्री सेल्सियस पर दिन का तापमान पहुंचने के बाद अब रात का पारा भी चढ़ने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार, अभी बंगाल की खाड़ी की तरफ से हवाएं आ रही है जिससे ठंड कम हो गयी है. लेकिन एक-दो दिन बाद हवा अपना रुख बदलेगी और हिमालय-कश्मीर की तरफ से आने […]
भागलपुर : 27.0 डिग्री सेल्सियस पर दिन का तापमान पहुंचने के बाद अब रात का पारा भी चढ़ने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार, अभी बंगाल की खाड़ी की तरफ से हवाएं आ रही है जिससे ठंड कम हो गयी है. लेकिन एक-दो दिन बाद हवा अपना रुख बदलेगी और हिमालय-कश्मीर की तरफ से आने वाली सर्द हवाएं ठंड को एक बार फिर अपने रौ में ला देगी.
रविवार की तरह सोमवार को भी दिन का तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस रहा लेकिन न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री बढ़ कर 10.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. दिन भर 1.3 किमी प्रतिघंटे की औसत रफ्तार से दक्षिण-पूर्वी हवाएं बही. सोमवार को आर्द्रता 95 प्रतिशत रहा. साल 2015 के मौसम की बात करें तो बीते साल 20 से 26 दिसंबर के बीच अधिकतम तापमान 20.3 से 23.0 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा जबकि न्यूनतम तापमान पांच से नौ डिग्री सेल्सियस के बीच था.