दिखने लगी नववर्ष की रौनक

भागलपुर : नववर्ष से संबंधित सामान के कारोबारी बताते हैं कि अभी लोग जरूरी चीजों की खरीदारी कर रहे हैं. गिफ्ट व ग्रीटिंग्स जैसी सेकेंडरी चीजों की खरीदारी पर कम ध्यान दे रहे हैं. हालांकि 60 से 70 फीसदी तक अभी भी कारोबार हो रहा है, जबकि 40 फीसदी तक कारोबार नहीं हो पा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2016 9:10 AM

भागलपुर : नववर्ष से संबंधित सामान के कारोबारी बताते हैं कि अभी लोग जरूरी चीजों की खरीदारी कर रहे हैं. गिफ्ट व ग्रीटिंग्स जैसी सेकेंडरी चीजों की खरीदारी पर कम ध्यान दे रहे हैं. हालांकि 60 से 70 फीसदी तक अभी भी कारोबार हो रहा है, जबकि 40 फीसदी तक कारोबार नहीं हो पा रहा है.

गिफ्ट दुकानदार गोल्डन कुमार ने बताया कि इस बार बाजार में दिल सेप, कपल सेप, फ्लावर सेप, सिंगल रोज व सिनरी सेप वाली ग्रीटिंग्स युवाओं को लुभा रहे है. ये ग्रीटिंग्स 10 से लेकर 500 रुपये तक में उपलब्ध है. वहीं दिल सेप चॉकलेट के दाम 50 से लेकर 300 रुपये तक में उपलब्ध है. युवाओं को खासकर स्टोन कपल भा रहा है, जो 300 से लेकर 1000 रुपये तक में उपलब्ध है.

डायरी व कलेंडर की जगह फैंसी चीजों का बढ़ा प्रचलन : सूजागंज बाजार के डायरी व कैलेंडर कारोबारी विजय कुमार बताते हैं कि ज्यों-ज्यों तकनीकी विकास हो रहा है, त्यों-त्यों पारंपरिक चीजें बाजार से हटती जा रही है. डिजिटल युग आने से लोग कैलेंडर का इस्तेमाल मोबाइल, कंप्यूटर आदि चीजों से कर लेते हैं. इससे 50 फीसदी तक कैलेंडर का कारोबार घट गया. अब लोग फैंसी चीजों की खरीदारी पर अधिक ध्यान दे रहे हैं. फैंसी चीजों की खरीदारी करना फैशन हो गया है, जबकि डायरी व कलेंडर को गिफ्ट में भेंट करने को ओल्ड थिंकिंग कहते हैं. उन्होंने बताया कि डायरी का प्रचलन अब भी है. हां 25 फीसदी तक कारोबार जरुर घटा है. पहले ऑफिस या अन्य किसी के जन्मदिन पर डायरी भेंट करने का अधिक प्रचलन था.

बाजार में छाया हैप्पी न्यू ईयर : सजावटी सामान के दुकानदार विजय मंगल शर्मा ने बताया कि लाइटिंग वेल क्रिसमस में युवाओं ने खूब खरीदे हैं, नववर्ष पर भी इसकी अधिक बिक्री की संभावना है, जो 400 रुपये तक में उपलब्ध है. इसके अलावा हैप्पी न्यू ईयर का बैनर 25 से लेकर 100 रुपये तक में, चाइनीज बैलून 200 से 600 रुपये सैकड़ा, कलर केंडल 30 से 100 रुपये पैकेट में उपलब्ध है.

Next Article

Exit mobile version