नये साल की तैयारी, आज बंद रहेंगे एक दर्जन फीडर
भागलपुर: नये साल की तैयारी को लेकर फ्रेंचाइजी कंपनी ने बुधवार को एक दर्जन फीडर की बिजली बंद रखने का फैसला लिया है. दोपहर 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक बिजली बंद रहेगी. बिजली बंद रहने वाले फीडरों में नाथनगर, नयाबाजार, मशाकचक, भीखनपुर, हबीबपुर, पटल बाबू, कजरैली, बैजानी, तिलकामांझी, बरारी ग्रामीण, सबौर ग्रामीण, लोदीपुर […]
भागलपुर: नये साल की तैयारी को लेकर फ्रेंचाइजी कंपनी ने बुधवार को एक दर्जन फीडर की बिजली बंद रखने का फैसला लिया है. दोपहर 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक बिजली बंद रहेगी. बिजली बंद रहने वाले फीडरों में नाथनगर, नयाबाजार, मशाकचक, भीखनपुर, हबीबपुर, पटल बाबू, कजरैली, बैजानी, तिलकामांझी, बरारी ग्रामीण, सबौर ग्रामीण, लोदीपुर शामिल है.
गोराडीह में आज सुबह से शाम तक बंद रहेगी बिजली आपूर्ति : गोराडीह में फिर से बुधवार को सुबह से लेकर शाम तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. इससे पहले सोमवार को बिजली कटौती की गयी थी. लगभग 13 घंटे बिजली काटी गयी थी. इससे पहले भी तीन बार बिजली दिन-दिन भर काट कर रखी गयी थी. बुधवार को सुबह 7.30 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति नहीं की जायेगी. फ्रेंचाइजी कंपनी के अनुसार पावर ग्रिड टावर और 1.32 लाख वोल्ट की तार लगाने को लेकर एसबीपीडीसीएल द्वारा शट डाउन लिया जायेगा.