एसडीओ से कहा एडमिशन करा दीजिए

भागलपुर :बाबा साहब भीम राव आंबेडकर अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय कंपनी बाग में अगले सत्र से 12वीं में नामांकन होगा. एसडीओ कुमार अनुज के आश्वासन के बाद स्कूल के नोटिस बोर्ड पर यह सूचना दर्ज करवा दी गयी है. आंबेडकर विद्यालय के छात्रों ने स्कूल में 12वीं में नामांकन के अलावा पानी, शौचालय, गंदगी जैसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2016 8:21 AM
भागलपुर :बाबा साहब भीम राव आंबेडकर अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय कंपनी बाग में अगले सत्र से 12वीं में नामांकन होगा. एसडीओ कुमार अनुज के आश्वासन के बाद स्कूल के नोटिस बोर्ड पर यह सूचना दर्ज करवा दी गयी है.

आंबेडकर विद्यालय के छात्रों ने स्कूल में 12वीं में नामांकन के अलावा पानी, शौचालय, गंदगी जैसी समस्याओं को लेकर जुलूस निकाला और समाहरणालय के लिए चल पड़े. इस दौरान एसडीओ उसी राह से गुजर रहे थे. विद्यार्थियों ने उन्हें रोका और अपनी समस्या बताते हुए उनसे स्कूल चलने अनुरोध किया. एसडीओ छात्रों की मांग टाल नहीं सके और छात्रों के साथ स्कूल की ओर चल पड़े. कुमार अनुज निरीक्षण के लिए स्कूल पहुंचे. उन्होंने प्राचार्य से कहा कि विद्यार्थियों की मांग जायज हैं.

वह गलत मांग तो कर नहीं रहे. विद्यार्थी पढ़ाई की मांग कर रहे हैं, तो हमारा दायित्व है कि उन्हें पढ़ने की व्यवस्था दें. अगले सत्र से 12वीं में नामांकन शुरू करने की व्यवस्था करें. विद्यार्थियों की मांग को स्वीकार करते हुए बकायदा स्कूल के नोटिस बोर्ड पर सूचना दर्ज करवा दी गयी कि अगले सत्र से 12वीं में नामांकन होगा. एसडीओ ने दोबारा स्कूल आकर शिक्षकों की कमी और बाकी समस्याओं के निबटारे का विद्यार्थियों को भरोसा दिया.

Next Article

Exit mobile version