7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयुक्त हुए सख्त, कहा बागबाड़ी गोदाम खोलिए

भागलपुर: प्रमंडलीय आयुक्त बुधवार को राशन आपूर्ति की समीक्षा करने के दौरान खामियां देख तल्ख तेवर में आ गये. बागबाड़ी गोदाम बंद रखने, सामाजिक आर्थिक जातीय जनगणना के सर्वे में कमी, जनवितरण प्रणाली की दुकानों का निरीक्षण नहीं करने को लेकर आयुक्त अजय कुमार चौधरी संबंधित पदाधिकारियों पर बिफरे. अगले माह होनेवाली बैठक में किसी […]

भागलपुर: प्रमंडलीय आयुक्त बुधवार को राशन आपूर्ति की समीक्षा करने के दौरान खामियां देख तल्ख तेवर में आ गये. बागबाड़ी गोदाम बंद रखने, सामाजिक आर्थिक जातीय जनगणना के सर्वे में कमी, जनवितरण प्रणाली की दुकानों का निरीक्षण नहीं करने को लेकर आयुक्त अजय कुमार चौधरी संबंधित पदाधिकारियों पर बिफरे. अगले माह होनेवाली बैठक में किसी भी परिस्थिति में हर चीज अपडेट कर आने का निर्देश दिया.

अगली बैठक में केरोसिन के अंडरग्राउंड भंडारण की भी समीक्षा होगी. प्रमंडलीय आयुक्त ने एसएफसी के पदाधिकारी को कहा कि हर हाल में बागबाड़ी का गोदाम खुल जाना चाहिए. इसके बंद रहने से भागलपुर व बांका को अनाज की आपूर्ति के लिए नवगछिया रैक पर निर्भर रहना पड़ रहा है. वहां मजदूरों की कमी के कारण ट्रकों का जाम लग रहा है. दूसरी ओर पिछले तीन माह से बागबाड़ी गोदाम बंद पड़ा है.

बागबाड़ी गोदाम के मजदूर बाहरी मजदूरों को प्रवेश नहीं देते और न ही बाहरी ट्रकों को आने देते हैं. ऐसा नहीं चलेगा. बागबाड़ी गोदाम खोलें ताकि नवगछिया पर दबाव कम हो. बैठक में भागलपुर व बांका के एडीएम, एसएफसी के प्रबंधक, जिला सहकारिता पदाधिकारी व एफसीआइ के पदाधिकारी मौजूद थे.

एसडीओ कर रहे खानापूर्ति : आयुक्त ने बताया कि एसडीओ द्वारा हर महीने जनवितरण प्रणाली की पांच फीसदी और डीएसओ द्वारा दो प्रतिशत दुकानों का निरीक्षण करने का निर्देश है. लेकिन समीक्षा के दौरान पाया गया कि कहलगांव के एसडीओ ने निरीक्षण किया ही नहीं. बांका व भागलपुर के एसडीओ ने सिर्फ खानापूर्ति की. तीनों एसडीओ के प्रति आयुक्त ने अप्रसन्नता जतायी. आगे सरकार का निर्देश का अनुपालन नहीं करने पर कड़ा निर्णय लिया जायेगा.
बाढ़ में नष्ट हो गये कागजात : सामाजिक आर्थिक जातीय जनगणना के सर्वे की समीक्षा में पाया गया कि नवगछिया को छोड़ कर सभी अनुमंडल में सर्वे कार्य पूरा हो चुका है. नवगछिया में बाढ़ की वजह से कागजात नष्ट हो गये.नमी के कारण धान खरीद नहीं : धान खरीद की समीक्षा में पाया गया कि भागलपुर में धान में नमी होने के कारण खरीद नहीं हो सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें