दुमका में दो महिलाओं की मौत
जामा (दुमका): दुमका-देवघर मुख्य पथ में असनथर के समीप सड़क हादसे में कार में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी और तीन महिलाएं घायल हो गयीं. एक अन्य महिला की बेहतर इलाज के लिए देवघर लाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गयी. मृतका में नीलम तिवारी व उनकी एक […]
जामा (दुमका): दुमका-देवघर मुख्य पथ में असनथर के समीप सड़क हादसे में कार में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी और तीन महिलाएं घायल हो गयीं. एक अन्य महिला की बेहतर इलाज के लिए देवघर लाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गयी. मृतका में नीलम तिवारी व उनकी एक पताहू शामिल हैं. वे भागलपुर के बागवाड़ी की रहनेवाले थे.
वे सभी एक नयी फोर्ड कार लेकर पूजा कराने के लिए बासुकीनाथ आयीं थी और बासुकीनाथ से पूजा करा कर दुमका लौट रहीं थी. इसी दौरान दुमका की ओर जा रहे गिट्टी लदे एक ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार के पिछली सीट पर बैठी नीलम तिवारी (59 वर्षीय), पति योगेश तिवारी की मौत हो गयी, जबकि उनकी दो पतोहू श्वेता तिवारी व रानी तिवारी तथा एक अन्य महिला घायल हो गयीं. तीनों को गंभीर हालत में देवघर सुभाष चौक के पास एक प्राइवेट क्लिनिक में भरती कराया गया. इलाज के लिए देवघर लाने के दौरान ही एक पतोहू ने दम तोड़ दिया.
कार को मृतका का पुत्र ज्ञानेश कुमार चला रहा था. हादसे में उसकी पत्नी भी घायल हुई है. ज्ञानेश दुमका में ही उद्योग विभाग में लिपिक के पद पर कार्यरत है. सभी नयी कार की पूजा बासुकीनाथ से करा कर दुमका वापस आ रहे थे. विपरीत दिशा से आ रहे गिट्टी लदे ट्रक ने कार के पिछले भाग में टक्कर मारी थी. मृतकों में से एक नीलम तिवारी पत्रकार गिरिजेश तिवारी की मां व दूसरी उनकी छोटी भाभी हैं.