नये साल से टेंपरेरी पेसमेकर की सुविधा

भागलपुर: जेएलएनएमसीएच में आने वाले दिल के बीमारों को अब टेंपरेरी पेसमेकर के लिए पटना, सिलीगुड़ी या कोलकाता नहीं जाना पड़ेगा. हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा ह्रदय रोगियों को टेंपरेरी पेसमेकर लगाये जाने के लिए जरूरी पहल शुरू कर दी गयी. पूरी संभावना है कि नये साल के शुरूआती माह में यहां के मरीजों को यह सुविधा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2016 8:24 AM
भागलपुर: जेएलएनएमसीएच में आने वाले दिल के बीमारों को अब टेंपरेरी पेसमेकर के लिए पटना, सिलीगुड़ी या कोलकाता नहीं जाना पड़ेगा. हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा ह्रदय रोगियों को टेंपरेरी पेसमेकर लगाये जाने के लिए जरूरी पहल शुरू कर दी गयी. पूरी संभावना है कि नये साल के शुरूआती माह में यहां के मरीजों को यह सुविधा मिलने लगे.

हालांकि इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए रोगियों को थोड़ी अपनी जेब हल्की करनी पड़ेगी. लेकिन यह बाजार में लगने वाले टेंपरेरी पेसमेकर की तुलना में मामूली होगा. गौरतलब हो कि भागलपुर में पूर्णिया, सहरसा, बांका, मुंगेर, कटिहार समेत आसपास के करीब 13 जिलों के लोग मायागंज हॉस्पिटल में इलाज के लिए आते हैं. यहां पर आने वाले तमाम बीमारों में औसतन रह रोज 10-12 ऐसे दिल के बीमार आते हैं जिन्हें पेसमेकर की जरूरत होती है. इनमें से औसतन एक-दो मरीज को तत्काल टेंपरेरी पेसमेकर लगा दिया जाये तो उनकी जान को बचाया जा सकता है. लेकिन यहां पर ये सुविधा न होने के कारण इन्हें मजबूरी में पटना, कोलकाता या सिलिगुड़ी रेफर करना पड़ता है. चूंकि ठंड का मौसम है इसलिए मायागंज में इलाज के लिए आने वाले दिल के बीमारों की संख्या करीब दोगुनी हो गयी है.
आइसीयू में लगेगा टेंपरेरी पेसमेकर : हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बताया कि आइसीयू में दिल के मरीजों को टेंपरेरी पेसमेकर की सुविधा मिलेगी. हॉस्पिटल में आने वाले हृदय रोगियों को जनवरी माह से पेसमेकर की सुविधा मिल जाएगी. इसके लिए उन्हें सरकारी स्तर पर कुछ राशि ही देनी पड़ेगी. इसके बदले ह्रदय रोगियों को टेम्परेरी पेसमेकर लगाने की व्यवस्था कर दी जाएगी. डॉ मंडल ने कहा कि अभी हॉस्पिटल में एक चिकित्सक को पेसमेकर लगाना आता है. तीन और चिकित्सकों को टेंपरेरी पेसमेकर लगाने की ट्रेनिंग दिलायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version