Advertisement
डिजनीलैंड मेले को लेकर अड़े दोनों पक्ष
भागलपुर : डिजनीलैंड मेला प्रबंधन ने बुधवार को कहा कि कोर्ट का आर्डर हमें मिला है. गुरुवार से मेला को चालू किया जायेगा. इसको लेकर बुधवार को जिलाधिकारी के नाम प्रबंधन ने एक पत्र भी लिखा और जिलाधिकारी के कार्यालय में दिया. मेला के प्रोपराइटर शंकर पासवान ने जिलाधिकारी से मिलने उनके कार्यालय गये, लेकिन […]
भागलपुर : डिजनीलैंड मेला प्रबंधन ने बुधवार को कहा कि कोर्ट का आर्डर हमें मिला है. गुरुवार से मेला को चालू किया जायेगा. इसको लेकर बुधवार को जिलाधिकारी के नाम प्रबंधन ने एक पत्र भी लिखा और जिलाधिकारी के कार्यालय में दिया. मेला के प्रोपराइटर शंकर पासवान ने जिलाधिकारी से मिलने उनके कार्यालय गये, लेकिन डीएम से मुलाकात नहीं हो पायी. अब गुरुवार को जिलाधिकारी से मिलने की बात कही. प्रोपराइटर ने एसएसपी, एसडीओ और नगर निगम को भी पत्र दिया है.
मेला चालू करने को लेकर बुधवार को भी हाइ वोल्टेज ड्रामा चला. शाम को मेला प्रबंधन ने मेला के दोनों गेट को दर्शक के लिए खोल दिया था और मेला की सभी लाइट को जला दिया. मेला चालू करने की खबर पर आदमपुर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मेला पहुंचे और मेला को बंद करने को कहा. प्रभारी ने कहा कि जब तक चलाने का आदेश नहीं आता, चालू नहीं कर सकते. मेला में एक दो दुकान खुल गयी थी. वहीं एक झूला चलाने की भी सूचना आयी थी. बाद में मेले के दोनों मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया और एक छोटे द्वार को खोल कर रखा गया था.
जिला प्रशासन द्वारा मेला को बंद रखने का जो आदेश दिया गया है, वह यथावत रहेगा. हाइकोर्ट से मेला चालू करने का आदेश आयेगा, चालू करा दिया जायेगा. फिलहाल मेला प्रबंधन अपना संसाधन न हटाये, मेला चालू न करे.
कुमार अनुज, सदर एसडीओ, भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement