अंग सांस्कृतिक भवन का जीर्णोद्धार शुरू

भागलपुर: अंग सांस्कृतिक भवन को कला-संस्कृति संबंधी कार्यक्रमों के लिए उपयुक्त बनाने का काम शुरू हो गया है. इसे लेकर रंगकर्मियों में उत्साह है. 62 लाख की राशि से अंग सांस्कृतिक भवन एवं संग्रहालय का जीर्णोद्धार कार्य शुरू हो चुका है. दोनों भवन की रंगाई का काम लगभग पूरी हो चुकी है. सेनेटरी फिटिंग, बाउंड्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2016 8:05 AM
भागलपुर: अंग सांस्कृतिक भवन को कला-संस्कृति संबंधी कार्यक्रमों के लिए उपयुक्त बनाने का काम शुरू हो गया है. इसे लेकर रंगकर्मियों में उत्साह है. 62 लाख की राशि से अंग सांस्कृतिक भवन एवं संग्रहालय का जीर्णोद्धार कार्य शुरू हो चुका है. दोनों भवन की रंगाई का काम लगभग पूरी हो चुकी है. सेनेटरी फिटिंग, बाउंड्री वॉल आदि काम चल रहे हैं.

संग्रहालय के अध्यक्ष डॉ ओपी पांडेय ने बताया कि अंग सांस्कृतिक भवन में 18 लाख की राशि से विद्युतीकरण कार्य कराया जा रहा है. इसमें एसी, उपयुक्त रोशनी की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि रंगकर्म के लिए उपयुक्त साउंड सिस्टम तैयार करने के लिए भवन निर्माण विभाग को सूचना दी गयी है, जिसका प्राक्कलन तैयार किया जा रहा है.


वरिष्ठ रंगकर्मी प्रो चंद्रेश ने बताया कि पिछले कई वर्षों से शहर के संस्कृतिकर्मी सुसज्जित प्रेक्षागृह की मांग करते रहे हैं. प्रेक्षागृह के नाम पर जो कुछ भी बना था, उसे भी गोदाम में तब्दील कर दिया गया था. संतोष की बात है कि वर्तमान जिला प्रशासन ने संस्कृतिकर्मियों की विशेष मांग पर नये सिरे से प्रेक्षागृह को सजाने का काम शुरू कर दिया है. देखना यह होगा कि संस्कृतिकर्मियों की ओर से प्रेक्षागृह का जो खाका सौंपा गया है, उसके अनुरूप प्रेक्षागृह का निर्माण होता है या नहीं.

Next Article

Exit mobile version