डाकघरों में जमा होंगे होल्डिंग टैक्स

भागलपुर: अगले वर्ष से नगर िनगम क्षेत्र के लोग अपने नजदीकी डाकघर में होल्डिंग टैक्स जमा कर पायेंगे. इस संबंध में नगर आयुक्त को प्रधान डाकघर के डाक अधीक्षक दिलीप कुमार झा ने पत्र भेजा है. पत्र में पोस्ट ऑफिस में भी ये टैक्स जमा करने की बात कही गयी है. जनवरी के पहले सप्ताह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2016 8:52 AM
भागलपुर: अगले वर्ष से नगर िनगम क्षेत्र के लोग अपने नजदीकी डाकघर में होल्डिंग टैक्स जमा कर पायेंगे. इस संबंध में नगर आयुक्त को प्रधान डाकघर के डाक अधीक्षक दिलीप कुमार झा ने पत्र भेजा है. पत्र में पोस्ट ऑफिस में भी ये टैक्स जमा करने की बात कही गयी है. जनवरी के पहले सप्ताह में नगर आयुक्त और डाक अधीक्षक के साथ बैठक कर इस फैसले पर सहमति की मुहर लग जायेगी. इस के बाद इस योजना को धरातल पर लाने के लिए काम शुरू हो जायेगा. जनवरी से इस योजना को पोस्ट ऑफिसोें में चालू किया जायेगा. 23 दिसंबर को इस आशय का पत्र भेजा गया है.
पटना में शुरू हो गयी है यह योजना : नगर आयुक्त को लिखे पत्र में कहा गया है कि राजधानी पटना में हाल ही में ही डाक विभाग द्वारा चुनिंदा डाकघरों में होल्डिंग टैक्स की वसूली के लिए इकरारनामा किया है और यह व्यवस्था काफी सही तरीके से चल रही है. भागलपुर नगर के अंतर्गत 18 डाकघर हैं, जिसमें होल्डिंग टैक्स जमा लिया जा सकता है. डाक अधीक्षक ने नगर आयुक्त को पटना नगर निगम और भारतीय विभाग के द्वारा किये इकरारनामा पत्र को भी पत्र के साथ दिया है.
पीआरडी भेजी जायेगी नियुक्ति की फाइल
स्मार्ट सिटी परियोजना में आइटी, इंजीनियरिंग, परिवहन आदि सेक्टर के लिए एक्सपर्ट की नियुक्ति की जायेगी. इसके लिए बहाली की प्रक्रिया शुरू करने को लेकर विज्ञापन का प्रकाशन होगा. शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त ने जिलाधिकारी व नगर आयुक्त के साथ बैठक की. सूत्रों ने बताया कि बैठक में एक्सपर्ट बहाली को लेकर विचार हुआ.
शाैचालय के काम में तेजी लाने का दिया निर्देश
नगर आयुक्त ने शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय में तहसीलदारों के साथ बैठक की. बैठक में सात निश्चय योजना के तहत गरीब योजना के तहत बनने वाले मकान व शौचालय निर्माण की समीक्षा की गयी. इस दौरान नगर आयुक्त ने तहसीलदारों एवं टैक्स दारोगा को शौचालय निर्माण काम में तेजी लाने का निर्देश दिया.
प्रधान डाक घर के डाक अधीक्षक द्वारा पत्र भेजा गया है कि निगम क्षेत्र के होल्डिंग टैक्स को डाक घरों में जमा किया जाये. डाक अधीक्षक के साथ नये साल के पहले सप्ताह में बैठक की जायेगी और इस योजना को लागू करने पर बात होगी. सब कुछ सही रहा तो नये साल में होल्डिंग टैक्स डाकघरों में जमा करने की योजना को लागू किया जायेगा.
अवनीश कुमार सिंह, नगर आयुक्त

Next Article

Exit mobile version