27 जनवरी तक बंद रहेगा डिजनीलैंड
भागलपुर: हाइकोर्ट की ओर से नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह को निर्देश आया कि 27 जनवरी तक डिजनीलैंड मेला यथावत रहेगा. नगर आयुक्त श्री सिंह का कहना है कि हाइकोर्ट की ओर से डिजनीलैंड को 27 जनवरी तक बंद रखने का ही निर्देश मिला है. न्यायालय में मामला होने पर कोई अन्य प्रतिक्रिया या निर्णय […]
भागलपुर: हाइकोर्ट की ओर से नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह को निर्देश आया कि 27 जनवरी तक डिजनीलैंड मेला यथावत रहेगा. नगर आयुक्त श्री सिंह का कहना है कि हाइकोर्ट की ओर से डिजनीलैंड को 27 जनवरी तक बंद रखने का ही निर्देश मिला है. न्यायालय में मामला होने पर कोई अन्य प्रतिक्रिया या निर्णय नहीं ले सकते हैं.
इधर नगर निगम और जिला प्रशासन की ओर से भी बिना अनुमति के डिजनीलैंड को चालू करने से रोका गया. डिजनीलैंड का उद्घाटन करने के बाद जब पेच फंसा तो प्रबंधन ने डिजनीलैंड परिसर को लोगों के लिए नि:शुल्क खोल दिया गया.
प्रशासनिक पदाधिकारियों व स्थानीय पुलिस ने इसे बंद कराया. नगर निगम की ओर से नगर आयुक्त ने बिना अनुमति के डिजनीलैंड को चालू करने से रोका और विधिवत नोटिस भी भेजा. शुक्रवार को डिजनीलैंड मेला शुरू कराने को लेकर प्रबंधक संजय पांडेय एवं मो सलीम मेयर दीपक भुवानिया से मिले. मेयर ने प्रशासनिक नियम-कानून से अवगत कराया और उसके अनुसार ही निदान कराने की बात कही.