बढ़ी कंपकंपी, पारा पहुंचा आठ पर
भागलपुर: शिमला-कश्मीर समेत हिमालय की ओर से आ रही सर्द-पछुआ हवाआें ने शुक्रवार को कंपकंपीवाली ठंड ला दी. दिन भर चार से साढ़े चार किलाेमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से बही पछुआ हवाओं के आगे सूरज देव ने भी शुक्रवार को हथियार डाल दिया. सूई की तरह देह में चुभ रही पछुआ हवा में लोगों की […]
माैसम विशेषज्ञों की माने तो अभी इसी तरह से मौसम रहेगा. हवाओं के तेज रहने के कारण दिन का पारा 17-18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा. 0.2 डिग्री सेल्सियस की मामूली गिरावट के साथ शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 8.4 पर आ पहुंचा. जबकि दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
शुक्रवार को करीब 11 बजे तक 2.8 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से दक्षिण-पश्चिमी हवाएं बही. दोपहर बाद जैसे ही सूरज चमका हवा की बदली दिशा के साथ हवा की स्पीड बढ़ गयी. इस दौरान चार से साढ़े चार किमी प्रतिघंटे की औसत रफ्तार से बही पछुआ हवाओं ने धूप में भी कनकनी का एहसास करा दिया. लोगों को खुले छत-पार्क में बैठने में सिहरन हो रही थी. शुक्रवार को आर्द्रता 100 प्रतिशत रही. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार की सुबह में कोहरा रहेगा और दिन में धुंध रहेगा. आसमान साफ रहने के कारण दोपहर बाद धूप होगी.