फाइनल मुकाबले में भ्रमरपुर विजेता

नारायणपुर : प्रखंड के भ्रमरपुर एकनियां के मैदान में शनिवार को चल रहे टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में चकरामी को हरा कर भ्रमरपुर एकनियां बना विजेता. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए भ्रमरपुर एकनियां की टीम ने नौ विकेट खो कर 172 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में उतरी चकरामी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2017 2:25 AM

नारायणपुर : प्रखंड के भ्रमरपुर एकनियां के मैदान में शनिवार को चल रहे टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में चकरामी को हरा कर भ्रमरपुर एकनियां बना विजेता. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए भ्रमरपुर एकनियां की टीम ने नौ विकेट खो कर 172 रन का लक्ष्य रखा. जवाब में उतरी चकरामी की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 ओवर में सभी विकेट खो कर 132 रन बना कर सिमट गयी.

विजेता टीम के अभिषेक मुन्ना को मैन ऑफ दी मैच व विकास कुमार को मैन ऑफ दी सीरीज चुना गया. विजेता व उपविजेता टीम को नारायणपुर बीडीओ सतेंद्र सिंह ,पूवॆ सरपंच दिनेश चंद्र झा उफॆ रमण बाबा, समाजसेवी संजय यादव व पूवॆ उपमुखिया पोलो मंडल ने पुरस्कार देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया.

Next Article

Exit mobile version