नववर्ष के स्वागत में अजगैवी नगरी तैयार
सुलतानगंज : नववर्ष के जश्न के साथ वर्ष 2017 प्रवेश कर गया. अजगैवी नगरी नववर्ष के स्वागत में तैयार है. कई युवा-युवतियां सहित महिला व पुरुष आज नये वर्ष की शुरुआत बाबा अजगैवीनाथ की पूजा-अर्चना से करेंगे. मंदिर में श्रद्धालुओं के पूजा-अर्चना के लिए विशेष व्यवस्था मंदिर प्रबंधन द्वारा किया गया है. शनिवार को कई […]
सुलतानगंज : नववर्ष के जश्न के साथ वर्ष 2017 प्रवेश कर गया. अजगैवी नगरी नववर्ष के स्वागत में तैयार है. कई युवा-युवतियां सहित महिला व पुरुष आज नये वर्ष की शुरुआत बाबा अजगैवीनाथ की पूजा-अर्चना से करेंगे. मंदिर में श्रद्धालुओं के पूजा-अर्चना के लिए विशेष व्यवस्था मंदिर प्रबंधन द्वारा किया गया है. शनिवार को कई श्रद्धालु गंगा जल भर कर देवघर रवाना हुए, जो नववर्ष के प्रथम दिन जलाभिषेक करेंगे.कई भक्त जीयछ पोखर स्थित माता के दरबार में हाजरी देने पहुंचेंगे. धार्मिक, आस्था,उमंग व उल्लास के साथ लोग नववर्ष के जश्न में अपने को सराबोर करने को उत्सुक हैं.