तेज पछुआ हवा से बढ़ी कनकनी
भागलपुर : शनिवार की सुबह कोहरे में लिपटी हुई आयी तो दिन भर तेज हवाआें ने कनकनी बढ़ा दी. देर रात भी कोहरा छाया रहा. दोपहर बाद धूप निकलने के बावजूद लाेगों को कोई खास राहत नहीं मिली. मौसम विभाग की माने तो नये साल की सुबह कोहरे-धुंध के बीच होगी. बाद में धूप निकलेगी. […]
भागलपुर : शनिवार की सुबह कोहरे में लिपटी हुई आयी तो दिन भर तेज हवाआें ने कनकनी बढ़ा दी. देर रात भी कोहरा छाया रहा. दोपहर बाद धूप निकलने के बावजूद लाेगों को कोई खास राहत नहीं मिली. मौसम विभाग की माने तो नये साल की सुबह कोहरे-धुंध के बीच होगी. बाद में धूप निकलेगी. लगातार तीसरे दिन धूप निकलने के बावजूद दिन का पारा (अधिकतम तापमान) 20.0 डिग्री सेल्सियस तक ही पहुंच पाया. रात के तापमान की बात करें तो 24 घंटे में 1.6 डिग्री सेल्सियस की उछाल के साथ शनिवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. शुक्रवार की तुलना में शनिवार को हवा में नमी में दो प्रतिशत की गिरावट रही.