10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समीक्षा: डीपीओ लेखा ने बुलायी थी बैठक 3 बीइओ ही पहुंचे 14 रहे अनुपस्थित

भागलपुर : पोशाक योजना 2016-17 में लाभान्वित होने वाले छात्र-छात्राओं की 75 फीसदी उपस्थिति से संबंधित प्रतिवेदन प्रपत्र क व ख के अलावा मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना की उपयोगिता की समीक्षा के लिए डीपीओ योजना लेखा नीलिमा कुमारी द्वारा बीइओ व बीआरपी की बैठक बीआरसी नगर निगम में की गयी. बैठक में 17 में सिर्फ 3 […]

भागलपुर : पोशाक योजना 2016-17 में लाभान्वित होने वाले छात्र-छात्राओं की 75 फीसदी उपस्थिति से संबंधित प्रतिवेदन प्रपत्र क व ख के अलावा मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना की उपयोगिता की समीक्षा के लिए डीपीओ योजना लेखा नीलिमा कुमारी द्वारा बीइओ व बीआरपी की बैठक बीआरसी नगर निगम में की गयी. बैठक में 17 में सिर्फ 3 बीइओ ही पहुंचे, 14 अनुपस्थित रहे.

खास बात यह है कि उपयोगिता समीक्षा की रिपोर्ट दिसंबर माह में ही विभाग को भेजनी थी. पर बीइओ व प्रधानाध्यापकों की उदासीनता के कारण यह संभव नहीं हो पाया. अलबत्ता डीपीओ ने इस बाबत बैठक भी बुलायी तो सन्हौला, गोराडीह व नगर निगम के बीइओ ही शामिल हुए. कई बीइओ का मोबाइल स्वीच ऑफ था, जबकि कोई पटना तो कोई नवगछिया में थे.

ई-मेल भेज कर दी गयी थी सूचना : डीपीओ. डीपीओ योजना लेखा नीलिमा कुमारी ने बताया कि बैठक में शामिल होने के लिए ई-मेल के माध्यम से सभी को सूचित किया गया था लेकिन 17 बीइओ में 3 ही शामिल हुए. बैठक में आधे दर्जन से अधिक बीआरपी व अकाउंटेंट भी शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें