भागलपुर: तातारपुर स्थित होटल ग्लोरी में अनैतिक काम होता है. अनैतिक काम का विरोध किया तो मेरे साथ होटल मालिक व अन्य ने मारपीट की. 19 फरवरी को होटल में मारपीट की घटना के बाद पीड़ित विजय सिंह (काजवलीचक) की ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में यह बात कही गयी है.
विजय ने बताया : 17 फरवरी की शाम जब घर जा रहे थे, तभी होटल से दो संदिग्ध महिलाओं को बाहर निकलते देखा. उनके साथ तीन-चार लोग भी थे, जो मुङो देख कर अनायास धक्का-मुक्की करने लगे. उन लोगों मुङो जान मारने की धमकी दी. पुन: 19 फरवरी को उसी रास्ते से घर जाते वक्त होटल मालिक कमाल खान, विलाल खान, पवन कुमार आदि विजय सिंह को पकड़ कर होटल के एक कमरे में ले गये और मारपीट की.
विजय के आवेदन पर मुहल्ले के 17 लोगों के हस्ताक्षर हैं. मुहल्लेवासियों का कहना है कि होटल में अनैतिक काम होता है. इससे मुहल्ले का माहौल खराब हो रहा है. मुहल्लेवासियों ने इस अनैतिक काम पर अंकुश लगाने की मांग पुलिस से की है.