अपहरण कर किशोरी को कोलकाता में बेचा

भागलपुर: शाहकुंड पीएचसी में कार्यरत एएनएम रूबी डे की दत्तक पुत्री उमा कुमारी (14 वर्ष) चार माह से लापता है. उमा की बरामदगी को लेकर उसके मानद माता-पिता हर दिन थाने का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है. गुरुवार को रूबी डे और उनके पति सोहन कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2014 9:30 AM

भागलपुर: शाहकुंड पीएचसी में कार्यरत एएनएम रूबी डे की दत्तक पुत्री उमा कुमारी (14 वर्ष) चार माह से लापता है. उमा की बरामदगी को लेकर उसके मानद माता-पिता हर दिन थाने का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है.

गुरुवार को रूबी डे और उनके पति सोहन कुमार डे एसएसपी के जनता दरबार में आये और उमा की बरामदगी की गुहार लगायी. इससे पूर्व भी 26 दिसंबर को भी दोनों ने एसएसपी से उमा की बरामदगी की गुहार लगायी थी. रूबी डे ने बताया कि उन्हें कोई संतान नहीं है. उमा की मां के भाग जाने व पिता की मौत के बाद उन्होंने उमा को गोद लिया है. 26 अक्तूबर को अचानक उमा घर से लापता हो गयी. उसे कुछ पड़ोसी भड़काते थे.

उमा के लापता होने के बाद कोलकाता से फोन भी आया था. रूबी डे ने कहा कि है कि उनकी दत्तक बेटी को बेच दिया गया है. कोलकाता के जिस नंबर से फोन आया था, परिजनों ने उस नंबर का पता लगाया. पता चला कि कोलकाता के भवानीपुर जोगू बाजार निवासी संजय गुप्ता के नाम से उक्त मोबाइल का नंबर है. परिजन संजय गुप्ता के यहां भी पहुंच गये, लेकिन वहां बच्ची नहीं मिली. संजय गुप्ता के पिता किरण गुप्ता लोकल एमएलए का चालक है. इस कारण क्षेत्र में उसकी काफी दबंगई है. रूबी डे ने सारी बातों से पुलिस को अवगत कराया, लेकिन पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है.

Next Article

Exit mobile version