परीक्षा विभाग में पकड़े गये कई दलाल
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग को दलालों से मुक्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. कुलपति प्रो रमाशंकर दुबे को गुरुवार को गुप्त सूचना मिली कि परीक्षा विभाग में कुछ दलाल अवैध कार्य करवा रहे हैं. बिना देर किये कुलपति प्रो दुबे, प्रतिकुलपति प्रो एके राय व डीएसडब्ल्यू डॉ गुरुदेव पोद्दार […]
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग को दलालों से मुक्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. कुलपति प्रो रमाशंकर दुबे को गुरुवार को गुप्त सूचना मिली कि परीक्षा विभाग में कुछ दलाल अवैध कार्य करवा रहे हैं.
बिना देर किये कुलपति प्रो दुबे, प्रतिकुलपति प्रो एके राय व डीएसडब्ल्यू डॉ गुरुदेव पोद्दार परीक्षा, कुलसचिव डॉ ताहिर हुसैन वारसी व विकास पदाधिकारी डॉ इकबाल अहमद परीक्षा विभाग पहुंच गये. रिजल्ट व कांफिडेंसियल सेक्शन में देखा कि कुछ अवांछित बैठे हैं.
उन्हें देखते ही कुलपति तमतमा गये. उनलोगों को जम कर फटकार लगायी और एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश दिया. अवांछित लोगों ने गलती मानी और भविष्य में फिर कभी वहां नहीं आने की कसम खायी. बाद में उन लोगों ने लिखित रूप से गलती स्वीकारते हुए फिर नहीं आने का करार किया. उनलोगों में एक ने तो कुलपति के सामने खुद को विश्वविद्यालय का चतुर्थवर्गीय कर्मचारी बता दिया. कुलपति ने कर्मचारी होने का साक्ष्य मांगा, तो वह हकलाने लगा.
कुलपति ने परीक्षा विभाग के सारे कर्मचारी व अधिकारी को निर्देश दिया कि किसी प्रकार के अवांछित लोगों को विभाग के अंदर आने नहीं दिया जाये. किसी तरह की कठिनाई हो तो सीधे मुङो सूचना दें. ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. जरूरत पड़ी तो एफआइआर भी दर्ज कराया जायेगा. प्रतिकुलपति प्रो एके राय ने कहा कि अगर कर्मचारियों ने अवांछित लोगों के आने की सूचना नहीं दी और ऐसे लोग विभाग में पकड़े गये, तो कर्मचारियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जा सकती है.