हवाई सेवा शुल्क में घटाये तीन हजार
भागलपुर : भागलपुर से हवाई सेवा चालू करने को लेकर निगम ने जिला प्रशासन के साथ कदम मिलाते हुए हवाई सेवा में लगने वाले निगम के शुल्क में कटौती करने की घोषणा की है. निगम हर दिन के नौ हजार 75 रुपये चार्ज में तीन हजार रुपये घटाने की बात कही है. तीन हजार घटाये […]
भागलपुर : भागलपुर से हवाई सेवा चालू करने को लेकर निगम ने जिला प्रशासन के साथ कदम मिलाते हुए हवाई सेवा में लगने वाले निगम के शुल्क में कटौती करने की घोषणा की है. निगम हर दिन के नौ हजार 75 रुपये चार्ज में तीन हजार रुपये घटाने की बात कही है. तीन हजार घटाये जाने के बाद अब राशि छह हजार, 75 रुपया हो जायेगा. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि निगम हवाई चार्ज पर लगने वाले निगम की शुल्क को कम करेगा. निगम तीन हजार रुपये शुल्क कम करेगा.