नालों पर डाला स्थायी स्लैब, तो कार्रवाई

फरवरी से नगर निगम शहर के नालों पर डाले गये स्लैब को हटाने की करेगा कार्रवाई भागलपुर : स्मार्ट सिटी में शहर में निगम सभी नालों को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त करने के लिए फरवरी से अभियान चलायेगा. शहर में बने नाले पर स्थायी रूप से डाले गये स्लैब को हटाने के लिए स्लैब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2017 6:17 AM

फरवरी से नगर निगम शहर के नालों पर डाले गये स्लैब को हटाने की करेगा कार्रवाई

भागलपुर : स्मार्ट सिटी में शहर में निगम सभी नालों को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त करने के लिए फरवरी से अभियान चलायेगा. शहर में बने नाले पर स्थायी रूप से डाले गये स्लैब को हटाने के लिए स्लैब डालने वालों को अब नोटिस नहीं दी जायेगी. निगम खुद नालों पर डाले स्थायी स्लैब को हटायेगा. स्लैब हटाने के बाद अगर किसी ने फिर से स्लैब डाला, तो उस के खिलाफ सीधे प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. अभी तक नालों पर स्थायी स्लैब डालने वालों को निगम दर्जनों बार नोटिस भेज चुका है,
लेकिन किसी ने उस नोटिस का न तो जवाब ही दिया है, न ही नालों के स्लैब को हटाने का कोई प्रयत्न ही किया है. बार-बार नोटिस देकर तंग आ चुके नगर निगम के अधिकारियों ने फरवरी से स्लैब हटाने का अभियान शुरू करने की बात कही है. नालों पर अतिक्रमण होने के कारण शहर में नालों का पानी सड़कों पर बह रहा है. बाजार क्षेत्र में तो नालों का पूरी तरह अतिक्रमण कर लिया गया है. इस कारण यहां कई नालों की सालों से सफाई नहीं हो पायी है.
नालोंं के ऊपर डाले गये स्थायी स्लैब को हटाने को लेकर निगम एक टीम बनायेगा, जो स्लैब हटाने की कार्रवाई करेगी.
शहर में सुव्यवस्थित ड्रेनेज व्यव्स्था तो नहीं है ,लेकिन शहर में जितने भी नाले हैं अगर वह भी अतिक्रमण मुक्त हो जाये, तो बारिश में शहर में जल-जमाव की समस्या नहीं होगी. फिलहाल शहर के नब्बे प्रतिशत बड़े से लेकर छोटे नाले अतिक्रमित हैं.
खलीफाबाग से लेकर वेराइटी चौक होते हुए स्टेशन तक के नालों की यह स्थिति है कि यहां नाला दिखायी भी नहीं देता है. इन नालों पर दुकानदार स्थायी रूप से स्लैब डाल कर वहां दुकान लगाते हैं. इससे नालों की सफाई में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इन समस्याओं से निजात देने के लिए शहर के फरवरी से निगम द्वारा नाला पर से अतिक्रमण हटाया जायेगा.
कई बार हटाया अतिक्रमण, लेकिन हो गयी वही स्थिति
कई बार निगम की ओर से नालों के ऊपर से अतिक्रमण हटाने का यह अभियान चलाया गया, लेकिन अभियान के कुछ ही दिन बाद फिर नालों पर अतिक्रमण लग गया. नालों पर फिर से स्लैब डाले जाना लगा वह भी स्थायी. लेकिन इस बार निगम कड़े कदम उठायेगा.
शहर के बड़े से लेकर छोटे नालों पर से अतिक्रमण हटाया जायेगा. जितने भी स्थायी स्लैब डाले गये हैं, उसे हटाया जायेगा. इस बार नोटिस देने की कार्रवाई नहीं की जायेगी. अब स्लैब हटाने के बाद स्थायी स्लैब डालने की कोशिश की गयी, तो सीधे प्राथतिकी दर्ज करायी जायेगी.
अवनीश कुमार सिंह, नगर आयुक्त

Next Article

Exit mobile version