बैठक. भागलपुर व बांका में मानव शृंखला को ले बैठक
भागलपुर : प्रमंडलीय आयुक्त अजय कुमार चौधरी ने कहा कि 21 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला में दो जिले की सीमा पर सतर्कता बरती जायेगी. वहां पर श्रृंखला नहीं टूटे, इसकी निगरानी को लेकर दोनों जिले के अफसर निगरानी करेंगे. अफसर को सीमा पर एक-दूसरे कर्मी के हाथ जुड़वाने की जिम्मेवारी होगी. श्रृंखला के दौरान अहम रूट पर वाहनों की आवाजाही थम जायेगी. भागलपुर में 192 किमी व बांका में 150 किमी की श्रृंखला होगी.
मानव श्रृंखला में भाग लेने के लिए हेल्पलाइन भी जारी होगा, जहां मिस्ड कॉल देकर अपनी भागीदारी की इच्छा जता सकते हैं. वह सोमवार को अपने वेश्म में मानव श्रृंखला की तैयारी की समीक्षा कर रहे थे. समीक्षा में मधेपुरा के नोडल प्रभारी भी आये थे. मुंगेर, कटिहार और खगड़िया के प्रतिनिधि नहीं आने पर उनके साथ आगे बैठक में चर्चा होगी.
कमिश्नर ने कहा कि 20 जनवरी की रात से भारी वाहन को रोक देंगे. भागलपुर और बांका में सब सेक्टर, सेक्टर व जोन बांटे गये हैं. भागलपुर में मानव श्रृंखला घोरघट से जीरोमाइल तक 39 किमी, सुलतानगंज कृष्णगढ़ से आसियाचक तक छह किमी, आसियाचक से शंभूगंज मोड़ तक 6.5 किमी, सतीसनगर से चापर ढाला रेलवे क्रासिंग रंगरा तक 36.18 किमी, जीरोमाइल चौक से मिरजाचौकी तक 58 किमी, भागलपुर जीरोमाइल से नवगछिया जीरोमाइल तक 15 किमी, नवगछिया जीरोमाइल से मधेपुरा की सीमा तक 25 किमी का होगा.