दिन चमका, पछुआ ने बढ़ायी कनकनी
भागलपुर : सोमवार काे दिन भर हवा रह-रहकर पाला बदलती रही. इस कारण सोमवार को दिन भर मौसम का मिजाज बदलता रहा. शाम को उत्तर-पश्चिमी हवाओं के बहाव के कारण मौसम ने करवट ले ली. आशंका है कि अगले 48 घंटे में भागलपुर एवं आसपास के क्षेत्र में हल्की तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी […]
भागलपुर : सोमवार काे दिन भर हवा रह-रहकर पाला बदलती रही. इस कारण सोमवार को दिन भर मौसम का मिजाज बदलता रहा. शाम को उत्तर-पश्चिमी हवाओं के बहाव के कारण मौसम ने करवट ले ली. आशंका है कि अगले 48 घंटे में भागलपुर एवं आसपास के क्षेत्र में हल्की तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
हवाओं की स्पीड कम एवं दिशा बदली तो साेमवार को करीब नौ बजे तक कोहरा छंट गया और सुबह दस बजे से पहले ही धूप खिल गयी. सोमवार को अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री सेल्सियस रहा. 24 घंटे की बात करें तो न्यूनतम तापमान में 0.3 डिग्री सेल्सियस की मामूली गिरावट आयी.
48 घंटे में हो सकती है बूंदाबांदी : माैसम विभाग की माने तो अगले 48 घंटे के अंदर भागलपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में मौसम पूरी तरह से सर्द की चपेट में होगा. इस दौरान तेज पछुआ हवाएं हल्की बूंदाबांदी करा सकती है.