भागलपुर : कोहरे के चलते ट्रेनों का विलंब से परिचालन जारी है. शनिवार वाली विक्रमशिला रविवार दो बजे रात के बाद भागलपुर पहुुंची थी, जिसके चलते सोमवार दोपहर 11.15 बजे अपने निर्धारित समय पर यह रवाना हो सकी. मगर, रविवार वाली ट्रेन मंगलवार सुबह चार बजे के बाद ही भागलपुर पहुंच सकेगी. वहीं सोमवार को आने वाली विक्रमशिला रविवार को दिल्ली से नहीं रवाना हो सकी. इसे सोमवार को रद्द कर दिया गया है. इसके चलते यह मंगलवार को नहीं आयेगी. डाउन तिनसुकिया एक्सप्रेस मंगलवार सुबह सात बजे के बाद आयेगी. इसका भागलपुर पहुंचने का समय शाम 7.45 बजे निर्धारित है.
Advertisement
विक्रमशिला आज सुबह चार बजे आयेगी भागलपुर
भागलपुर : कोहरे के चलते ट्रेनों का विलंब से परिचालन जारी है. शनिवार वाली विक्रमशिला रविवार दो बजे रात के बाद भागलपुर पहुुंची थी, जिसके चलते सोमवार दोपहर 11.15 बजे अपने निर्धारित समय पर यह रवाना हो सकी. मगर, रविवार वाली ट्रेन मंगलवार सुबह चार बजे के बाद ही भागलपुर पहुंच सकेगी. वहीं सोमवार को […]
राजधानी एक्सप्रेस छह घंटे लेट पहुंची , नवगछिया. कटिहार- बरौनी रेलखंड के नवगछिया रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेन लेट चल रही है. 12423 राजधानी एक्सप्रेस का नवगछिया रेलवे स्टेशन पहुंचने का समय 17:13 है. यह ट्रेन अपने नियत समय से दो घंटे विलंब से चल रही है़. 12519 एसी सुपरफास्ट कामख्या एक्सप्रेस का नवगछिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचने का समय 16:05 है. यह ट्रेन अपने नियत समय से तीन घंटे विलंब से चल रही है़.
55538 सवारी गाड़ी का नवगछिया रेलवे स्टेशन पहुंचने का समय 18:40 है. यह ट्रेन अपने नियत समय से दो घंटे विलंब से चल रही है. 12424 राजधानी एक्सप्रेस का नवगछिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचने का समय 08:47 है. यह ट्रेन अपने नियत समय से 6 घंटे विलंब से चल रही है. 15484 महानंदा एक्सप्रेस का नवगछिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचने का समय 07:07 है. यह ट्रेन अपने नियत समय से 22 घंटे विलंब से चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement