भजन रियलिटी शो में धीरज कांत

आस्था चैनल पर आने वाले रियलिटी शो के लिए हुआ है चयन भागलपुर : आस्था चैनल के भजन रियलिटी शो में धीरज कांत का चयन हुआ है. संगीत कलाकार धीरज कांत का जन्म भागलपुर जिले के नारायणपुर प्रखंड के गनोल गांव में हुआ है. 27 वर्षीय धीरज कांत देश के सभी प्रांतों में अपने भजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2017 5:21 AM

आस्था चैनल पर आने वाले रियलिटी शो के लिए हुआ है चयन

भागलपुर : आस्था चैनल के भजन रियलिटी शो में धीरज कांत का चयन हुआ है. संगीत कलाकार धीरज कांत का जन्म भागलपुर जिले के नारायणपुर प्रखंड के गनोल गांव में हुआ है. 27 वर्षीय धीरज कांत देश के सभी प्रांतों में अपने भजन व गजल से लोगों के दिल पर राज कर चुके हैं.
दर्जनों पुरस्कार से सम्मानित धीरज कांत दिल्ली में एक संस्था चला कर मुफ्त में संगीत की शिक्षा छात्रों को दे रहे हैं. चर्चित संगीत कलाकार राजीव सिंह बताते हैं कि धीरज में संगीत के प्रति लगन व ईमानदारी है. आस्था चैनल द्वारा भजन रियलिटी शो में पूरे देश से 108 प्रतिभागियों का चयन किया गया. इसमें धीरज कांत ने भी अपनी जगह बनायी. गायिका कविता पौड़वाल व पॅाप गायक शमशेर मेहंदी के हाथों से उन्हें ग्रीन कार्ड दिया गया है.
धीरज कांत ने बताया कि भजन रत्न के आयोजक ने सभी प्रतिभागियों को अगली शूटिंग के लिए हरिद्वार बुलाया है. 12 से 18 जनवरी तक कार्यक्रम होगा. आयोजक द्वारा 40 प्रतिभागियों का फाइनल चयन किया जाना है. भजन रत्न के मंच पर निर्णायक की भूमिका में देश के प्रसिद्ध गायक अनूप जलोटा, उदित नारायण, अनुराधा पौडवाल, सुरेश वाडकर आदि उपस्थित रहेंगे.
संगीत कलाकार धीरज कांत के परिजन व शुभचिंतक अमरनाथ चौधरी, अविनाश चौधरी, नीरज कांत, दयानंद मिश्र आदि धीरज कांत के लिए ईश्वर से दुआ कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version