विदेशी तर्ज पर बनेगा समानांतर पुल

सौगात. नये साल में करोड़ों की योजनाओं पर कार्य होने की उम्मीदप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2017 5:21 AM

सौगात. नये साल में करोड़ों की योजनाओं पर कार्य होने की उम्मीद

एनएच 80 व लोहिया पुल का होगा मरम्मत कार्य
भागलपुर : नये साल में करोड़ों की योजनाओं के द्वार खुलने की उम्मीद है. विक्रमशिला सेतु के फोरलेन समानांतर पुल का डीपीआर बनेगा. इंजीनियरिंग कॉलेज से रमजानीपुर तक एनएच का निर्माण और लोहिया पुल का मरम्मत होगा.
2016 में योजनाओं को नये साल में गति मिलेगी. सेतु के समानांतर पुल का डीपीआर बनाने के लिए कंसल्टेंसी एजेंसी की चयन हो गया है. विदेशी एजेंसी लुईस बर्गर कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड की गुड़गांव शाखा है.
पुल निर्माण निगम कार्य प्रमंडल, भागलपुर ने टेक्निकल टेंडर की फाइल मुख्यालय भेजा है. अगले दो-चार दिन में विदेशी एजेंसी को ही डीपीआर बनाने का काम मिलेगा. विदेशों में बनने वाले पुल की तरह यहां भी गंगा नदी पर पुल बनेगा. पुल की अनुमानित लागत 1800 करोड़ है.
डीपीआर बनने के बाद वास्तविक राशि सामने आयेगी. अधिकारी के अनुसार उक्त एजेंसी वियतनाम, अफगानिस्तान, थाईलैंड, जापान, पनामा आदि में सड़क और पुल निर्माण की है. भारत में भी कई जगहों पर एजेंसी काम कर रही है. इंजीनियरिंग कॉलेज से रमजानीपुर के बीच एनएच सहित कई पुलों के निर्माण का डीपीआर मंत्रालय भेजा गया है, इस पर 82 करोड़ रुपये खर्च होंगे. लोहिया पुल की मरम्मत का भी डीपीआर मंत्रालय में है. दोनों कार्य को जल्द स्वीकृति मिलने की उम्मीद है.
वर्ष 2016 में मुख्यमंत्री ने समानांतर पुल निर्माण की घोषणा की थी. एनएच मुख्यालय से इंजीनियर को इंजीनियरिंग कॉलेज से रमजानीपुर तक एनएच सहित पुल का निर्माण और लोहिया पुल मरम्मत कराने का निर्देश मिला था. घोषणा और निर्देश के बाद प्लानिंग कर कागजी प्रक्रिया पूरी हो सकी थी. विभाग का कहना है कि नये साल में काम होगा.
योजना और निर्माण राशि (अनुमानित)
समानांतर पुल : 1800 करोड़ रुपये
इंजीनियरिंग कॉलेज से रमजानीपुर तक एनएच निर्माण : 82 करोड़
लोहिया पुल का मरम्मत : 89 लाख रुपये
समानांतर पुल का डीपीआर बनाने के लिए कंसल्टेंट एजेंसी का चयन अगले दो-चार दिन में हो जायेगा. डीपीआर इस साल में ही बनेगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई पूरी होगी.
सुरेंद्र यादव, डिप्टी चीफ इंजीनियर (साउथ बिहार), पुल निर्माण निगम, पटना.

Next Article

Exit mobile version