profilePicture

14 के बाद मुंदीचक बाजार समिति में खुदरा दुकानों को मिलेगी जगह

भागलपुर : मुंदीचक बाजार समिति में खुदरा विक्रेेता को 14 जनवरी के बाद जगह मिलेगी. इसके लिए समिति में दुकानों की संख्या का निर्धारण हो रहा है. अभी तक मुंदीचक से थोक दुकानदारों को बागबाड़ी बाजार समिति में शिफ्ट करने का काम हो रहा है. यहां पर अधिकतर थोक दुकानदारों ने अपने व्यवसाय भी शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2017 5:23 AM

भागलपुर : मुंदीचक बाजार समिति में खुदरा विक्रेेता को 14 जनवरी के बाद जगह मिलेगी. इसके लिए समिति में दुकानों की संख्या का निर्धारण हो रहा है. अभी तक मुंदीचक से थोक दुकानदारों को बागबाड़ी बाजार समिति में शिफ्ट करने का काम हो रहा है. यहां पर अधिकतर थोक दुकानदारों ने अपने व्यवसाय भी शुरू कर दिया है.

बाजार समिति प्रशासक की ओर से शेष दुकानदारों को बागबाड़ी में दुकान की जगह का अलॉटमेंट पत्र मिल जायेगा. बाजार समिति के कार्यकारी अधिकारी सह सदर एसडीओ कुमार अनुज ने कहा कि बागबाड़ी में कई दुकानदारों को जमीन का अलॉटमेंट पत्र निर्गत नहीं हो सका है. इस कारण बिजली कनेक्शन नहीं मिल सका है. बुधवार को समिति शेष अलॉटमेंट पत्र का वितरण करेगा, जिससे वे बिजली कनेक्शन का आवेदन कर सकें. उन्होंने बताया कि यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया ने भी यहां शाखा खोलने की बात कही है. इससे यहां पर पैसे लेन-देन करना भी आसान हो जायेगा.

जल्द ही एसएसपी को भेजेंगे सुरक्षा संबंधी पत्र : सदर एसडीओ ने कहा कि बागबाड़ी बाजार समिति में उपयुक्त सुरक्षा कर्मी की प्रतिनियुक्ति के लिए एसएसपी को पत्र लिखेंगे. इन सुरक्षा कर्मी को रहने के लिए भी वहां पर आवास प्रदान करेंगे. समिति की जमीन के चारों तरफ चहारदीवारी का भी काम जल्द शुरू कर देंगे.
बागबाड़ी बाजार समिति में बसाये जा रहे थोक दुकानदार
कई दुकानदारों को आज मिलेगा अलॉटमेंट पत्र

Next Article

Exit mobile version