सुर-लय-ताल के बीच प्रशिक्षण
भागलपुर : नुक्कड़ नाटक से मद्यनिषेध का संदेश देने पटना से प्रशिक्षित होकर आये तीन मास्टर ट्रेनर कला जत्था के 36 सदस्यों को प्रशिक्षण देने का कार्य आज से शुरू कर दिये. खिरनी घाट नवस्थापित जिला स्कूल में चार से आठ जनवरी तक आयोजित प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी फूल बाबू चौधरी ने […]
भागलपुर : नुक्कड़ नाटक से मद्यनिषेध का संदेश देने पटना से प्रशिक्षित होकर आये तीन मास्टर ट्रेनर कला जत्था के 36 सदस्यों को प्रशिक्षण देने का कार्य आज से शुरू कर दिये. खिरनी घाट नवस्थापित जिला स्कूल में चार से आठ जनवरी तक आयोजित प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ जिला शिक्षा पदाधिकारी फूल बाबू चौधरी ने किया.
पटना से प्रशिक्षित होकर आये ललित कुमार, अभय शंकर दुबे व सृष्टि कुमारी ने सुर, लय व ताल के बीच प्रशिक्षण देने का कार्य शुरू किया. डीइओ ने बताया कि 12-12 सदस्यों की तीन टीमों को चार दिनों तक प्रशिक्षण देने के बाद टीम जिला मुख्यालय के अलावा 242 पंचायतों में जाकर मद्यनिषेध को लेकर लोगों को संदेश देगी. सैंडिस कंपाउंड में 21 जनवरी को मुख्य कार्यक्रम होगा. सात को बच्चों की प्रभातफेरी व साइकिल रैली निकाली जायेगी. डीइओ छह को प्रिंसिपलों के साथ बैठक करेंगे. तैयारी के आंकलन के लिए सहायक निदेशक की अगुवायी में दो सदस्यीय टीम भी पहुंच रही है.