सैंडिस व परिसदन का लिया जायजा
सीएम की चेतना यात्रा. पुख्ता तैयारी व व्यवस्था का डीएम ने दिया निर्देश सीएम नीतीश कुमार की चेतना यात्रा को लेकर डीएम ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया व समय पर काम पूरा करने को कहा. भागलपुर : डीएम आदेश तितरमारे ने बुधवार को सीएम नीतीश कुमार की चेतना यात्रा की तैयारी को लेकर सैंडिस […]
सीएम की चेतना यात्रा. पुख्ता तैयारी व व्यवस्था का डीएम ने दिया निर्देश
सीएम नीतीश कुमार की चेतना यात्रा को लेकर डीएम ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया व समय पर काम पूरा करने को कहा.
भागलपुर : डीएम आदेश तितरमारे ने बुधवार को सीएम नीतीश कुमार की चेतना यात्रा की तैयारी को लेकर सैंडिस व परिसदन का जायजा लिया. सैंडिस में चेतना सभा के लिए बने मंच को देखा व अधिकारियों से आनेवाली भीड़ को लेकर पर्याप्त इंतजाम करने का निर्देश दिया. सैंडिस में पहले भी सीएम की मद्य निषेध पर कार्यक्रम आयोजित हो चुका है.
डीएम ने उसी तरह की तैयारी इस बार भी करने के लिए कहा. सीएम के ग्रीन रूम को तय समय से पहले तैयार करने का निर्देश दिया. सभा स्थल का जायजा लेने के बाद परिसदन में डीएम ने वहां के रंग-रोगन व अन्य निर्माण कार्य को देखा. पिछली बार सीएम दौरे के समय कुछ निर्माण की बात हुई थी. भवन निर्माण के अधिकारियों को निर्माण कार्य को पूरा करने की हिदायत दी. इस दौरान सदर एसडीओ कुमार अनुज, पीएचइडी के कार्यकारी अभियंता रंजीत प्रसाद आदि साथ थे.
सैंडिस कंपाउंड में तैयारी का जायजा लेते डीएम, एसडीओ व अन्य.