भागलपुर : नये साल में पैन इंडिया एजेंसी पाइप बिछाने के काम में तेजी लाने के लिए जमशेदपुर से चार एजेंसी को हॉयर की है. तीन दिनों में चारों एजेंसी आ जायेगी. पाइप बिछाने के काम में तेजी लाने के लिए एजेंसी ने 10 किलो मीटर तक का पाइप और मंगा लिया है. इस माह और पाइप आ जायेगा. चारों एजेेंसी के आने के बाद वारसिलीगंज के ठाकुरबाड़ी के पास पाइप बिछाने का काम होगा. अभी बरारी के हाउसिंग बोर्ड के एलआइसी कॉलोनी के पास पाइप बिछाने का काम होगा.
एजेंसी के प्रोजेक्ट डॉयरेक्टर शशि मोहन ने बताया कि 10 किलो मीटर का पाइप फिर आ गया है. अभी हाउसिंग बोर्ड के एलआइसी कॉलोनी में पाइप बिछाने का काम चल रहा है.